logo-image

दिल्ली पुलिस को नोटिस, महिला पुलिसकर्मियों को परेशान करने का लगा था आरोप

अप्रैल महीने में सिविल लाइंस इलाके की पुलिस लाइन में तैनात 24 महिला पुलिस कर्मियों ने एक पत्र लिखकर अपने इंस्पेक्टर एसबी यादव पर परेशान करने और शोषण करने के आरोप लगाया था।

Updated on: 14 Sep 2016, 08:40 PM

नई दिल्ली:

24 महिला कांस्टेबल को परेशान और शोषण करने के मामले में दिल्ली महिला आयोग ने दिल्ली पुलिस को नोटिस भेजा है। अप्रैल महीने में सिविल लाइंस इलाके की पुलिस लाइन में तैनात 24 महिला पुलिस कर्मियों ने एक पत्र लिखकर अपने इंस्पेक्टर एसबी यादव पर परेशान करने और शोषण करने के आरोप लगाया था।

इस मामले में पुलिस मुख्यालय की तरफ से एक कमेटी बनाई गई थी लेकिन कार्रवाई के नाम पर सिर्फ इंस्पेक्टर एसबी यादव का तबादला हुआ। दिल्ली पुलिस के प्रवक्ता राजन भगत के मुताबिक महिला पुलिस कर्मियों के हस्ताक्षर के साथ जो शिकायत मिली थी वो गलत थी, क्योंकि जब इस बारे में महिला पुलिस कर्मियों से बात की गई तो उन्होंने बताया कि लेटर उन्होंने नहीं लिखा है। उनका कहना था कि लेटर में हस्ताक्षर भी फर्जी हैं इसलिए जांच आगे नहीं बढ़ सकी।

अब दिल्ली महिला आयोग ने दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी कर पूछा है कि शिकायत पर एफआईआर दर्ज क्यों नहीं हुई ?