logo-image

मुंबई हमले की सुनवाई तेज करने के लिए भारत ने पाकिस्तान को सुझाया रास्ता

विदेश सचिव एस जयशंकर ने साल 2008 के मुंबई हमले के मामले की सुनवाई को तेज करने के लिए पाकिस्तान को खत लिखा है।

Updated on: 15 Sep 2016, 09:20 PM

नई दिल्ली:

विदेश सचिव एस जयशंकर ने साल 2008 के मुंबई हमले के मामले की सुनवाई को तेज करने के लिए पाकिस्तान को खत लिखा है। इस बारे में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने कहा कि एस जयशंकर ने बीते छह सितम्बर को पत्र लिखा था। इस खत को नौ सितम्बर यानी शुक्रवार को भारतीय उच्चायुक्त ने इस्लामाबाद में पाकिस्तानी सरकार को सौंपा था।

पत्र के बारे में बताते हुए स्वरूप ने कहा कि अगर पाकिस्तान इस हमले के षड्यंत्रकारियों को न्याय के कठघरे में लाने को लेकर गंभीर है तो उसे सुझावों पर कदम उठाना चाहिए क्योंकि इस पूरे हमले की साजिश पाकिस्तान में रची गई थी।

गौरतलब है कि हमले के करीब आठ साल हो जाने के बाद भी पाकिस्तान में अब तक सुनवाई में प्रगति नहीं होने को लेकर भी उन्होंने कहा, ‘दोषियों को न्याय के कटघरे में लाने के लिए हमारे विदेश सचिव ने हाल ही में अपने पाकिस्तानी समकक्ष को ऐसे सुझाव देते हुए पत्र लिखा जिनसे कानूनी माध्यम से सहयोग के जरिए सुनवाई में प्रगति हो सकती है।’