logo-image

पाकिस्तान सार्क सम्मेलन का करेगा आयोजन - पाकिस्तान विदेश मंत्रालय

पाकिस्तान सार्क सम्मेलन का करेगा आयोजन - पाकिस्तान विदेश मंत्रालय

Updated on: 28 Sep 2016, 10:56 PM

नई दिल्ली:

भारत, बांग्लादेश और भूटान के सार्क सम्मेलन में हिस्सा नहीं लेन के फैसले के बाद नवंबर में पाकिस्तान में होने वाले 19 वें सार्क सम्मेलन को सूत्रों के मुताबिक नेपाल ने कैंसिल कर दिया है लेकिन इसपर पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता नफीस जकारिया ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि पाकिस्तान सार्क सम्मेलन का आयोजन करेगा।

भारत के सार्क सम्मेलन में हिस्सा नहीं लेने के फैसले को पाकिस्तान ने दुर्भाग्य पूर्ण करारा दिया है और कहा है कि पाकिस्तान क्षेत्रीय शांति के लिए प्रतिबद्ध है और इलाके के लोगों के हित में काम करता रहेगा जबकि भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने कहा है कि अगर सार्क देशों में से कोई एक देश इसमें हिस्सा लेने से मना कर दे तो सार्क सम्मेलन स्थगित हो जाता है।

गौरतलब है कि नेपाल के सार्क सम्मेलन को कैंसिल करने के फैसले को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पाकिस्तान को अलग-थलग करने की भारत की रणनीतिक सफलता के तौर पर देखा जा रहा है