logo-image
ओडिशा नाव हादसे में मरने वालों की संख्या हुई सात, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी Punjab: संगरूर जेल में धारदार हथियार से हमला, दो कैदियों की मौत और 2 घायल Punjab: कांग्रेस को झटका, तेजिंदर सिंह बिट्टू ने छोड़ी पार्टी, बीजेपी में होंगे शामिल Karnataka: बेंगलुरु में विरोध प्रदर्शन पहले पुलिस ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव की मौजूदगी में कई कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता बीजेपी में शामिल कर्नाटक: पुलिस ने कांग्रेस नेता रिजवान अरशद और रणदीप सिंह सुरजेवाला को हिरासत में लिया पंजाब में कांग्रेस को एक और बड़ा झटका पूर्व सांसद संतोख सिंह चौधरी की पत्नी करमजीत कौर आज दिल्ली में बीजेपी में शामिल हो गईं.

तेजस, अन्त्योदय और हमसफ़र समेत 30 ट्रेनें नई समय सारणी में शामिल, 1 अक्टूबर को रिलीज़ होगा नया टाइम टेबल

करीब 30 ट्रेनों को रेलवे ने अपनी नई समय सारणी में शामिल किया है। अपने गंतव्य और टाइमिंग के साथ 10 हमसफ़र एक्सप्रेस, 7 अन्त्योदय के अलावा 3 उदय एक्सप्रेस और 1 तेजस का टाइम टेबल 1 अक्टूबर को रिलीज़ किया जाएगा।

Updated on: 27 Sep 2016, 12:39 AM

नई दिल्ली:

नई दिल्ली-चंडीगढ़ तेजस एक्सप्रेस, आनंद विहार गोरखपुर हमसफ़र एक्सप्रेस और हावड़ा-एर्नाकुलम अन्त्योदय एक्सप्रेस जैसी करीब 30 ट्रेनों को रेलवे ने अपनी नई समय सारणी में शामिल किया है। अपने गंतव्य और टाइमिंग के साथ 10 हमसफ़र एक्सप्रेस, 7 अन्त्योदय के अलावा 3 उदय एक्सप्रेस और 1 तेजस का टाइम टेबल 1 अक्टूबर को रिलीज़ किया जाएगा। ये टाइम टेबल एक महीने पहले रिलीज़ किया जाना था लेकिन रेल बजट में प्रस्तावित नए रूट्स और गंतव्य स्थानों में नए प्रस्तावों की वजह से देरी हो गई। वहीं नई सुविधाओं के अलावा 37 मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों की बढ़ी स्पीड भी नए टाइम टेबल में दिखेगी।
रेलवे के सीनियर अधिकारी के मुताबिक उन्होंने समय सारणी पैसेंजर फ्रेंडली बनाने की कोशिश की है जिससे आम यात्रियों ये आसानी से समझ में आ जाए।