logo-image

घरेलू विमान यात्रा में रिकॉर्ड 24 फीसदी की बढ़ोतरी, अगस्त में करीब 84 लाख लोगों ने किया सफर

पिछले साल अगस्त में 67.60 लाख लोगों ने घरेलू हवाई सफर किया था

Updated on: 20 Sep 2016, 05:01 PM

नई दिल्ली:

पिछले साल के मुकाबले इस साल देश में करीब 24 फीसदी ज्यादा लोगों ने हवाई यात्रा की है। पिछले साल इसी समय तक करीब 67.60 लाख लोगों ने घरेलू हवाई सफर किया था जबकि इस साल करीब 83.81 लाख लोग अबतक देश के अलग-अलग हिस्सों में उड़ान भर चुके हैं।

नागरिक उड्डयन मंत्रालय के जारी आंकड़ो के मुताबिक साल 2015 में जनवरी से अगस्त के बीच करीब 523.55 लाख लोगों ने हवाई यात्रा की थी जबकि इस साल इसी अवधि में 644.68 लाख लोग हवाई जहाज से यात्रा कर चुके हैं।

नागरिक उड्डन मंत्री अशोक गजपति राजू ने ट्विट करते हुए कहा है कि घरेलू उड़ान में 24 फीसदी की बढ़ोतरी सिविल एविएशन के क्षेत्र में विश्व रिकॉर्ड है। जारी आंकड़ों के मुताबिक घरेलू विमान सेवा उपलब्ध कराने वाली कंपनी इंडिगो से करीब 33.41 लाख लोगों ने यात्रा की है जो कुल विमान यात्रा का 40 फीसदी है वहीं किफायती दर पर विमान सेवा देने वाली कंपनी स्पाइस जेट के यात्रियों की संख्या में अगस्त माह में करीब 93.2 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है