logo-image

मनीष तिवारी और लालू ने मोदी सरकार को घेरा, कहा- मोदी के हाथों में देश नहीं है सुरक्षित

मनीष तिवारी और लालू ने मोदी सरकार को घेरा, कहा- मोदी के हाथों में देश नहीं है सुरक्षित

Updated on: 19 Sep 2016, 08:51 PM

नई दिल्ली:

उरी हमले के बाद कांग्रेस के नेता मनीष तिवारी और आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव ने पीएम मोदी को जमकर घेरा। लालू यादव ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा, ''शहीद सैनिकों को सलाम करता हूं लेकिन देश नरेंद्र मोदी के हाथ में सुरक्षित नहीं है।''

वहीं मनीष तिवारी ने पूछा कि क्या पीएम मोदी देश को यह भरोसा दिला सकते हैं कि आज के बाद ऐसा हमला नहीं होगा। सवालिया लहजे में तिवारी ने कहा कि पीएम बताएं कि पाकिस्तान को लेकर केंद्र सरकार की क्या नीति है।

केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह को घेरते हुए कहा कि पहले वे कहते थे कि सीमा को ऐसा सील करुंगा कि चूहा भी नहीं घुस पाएगा। क्या अब वह विश्वास दिलाएंगे कि आगे से ऐसा नहीं होगा।