logo-image

शहाबुद्दीन है समाज के लिए खतरनाक, कैंसल कर दी जाए बेलः प्रशांत

सुप्रीम कोर्ट में शहाबुद्दीन की जमानत पर सुनवाई करते हुए मामला बुधवार तक के लिए टाल दिया है।

Updated on: 26 Sep 2016, 02:15 PM

नई दिल्ली:

सुप्रीम कोर्ट में आरजेडी के बाहुबली सांसद शहाबुद्दीन की जमानत पर सुनवाई करते हुए मामला बुधवार तक के लिए टाल दिया है। सुनवाई के दौरन विपक्षी वकील प्रशातं भूषण ने कोर्ट से आग्रह किया कि इसे बेल न दी जाए। कोर्ट के समक्ष भूषण ने कहा, '' शहाबुद्दीन समाज के लिए खतरनाक है उसका बेल कैंसल कर दिया जाए।''

इस मामले में शहाबुद्दीन की जमानत रद्द करवाने को लेकर केस लड़ रहे सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ट वकील प्रशांत भूषण ने कोर्ट से कहा कि पूर्व सांसद के खिलाफ 45 केस हैं जिसमें 9 मर्डर के हैं जबकि 10 केस में अपराधी हैं।

इससे पहले बिहार के सीवान में पत्रकार राजदेव रंजन की हत्या के आरोप भी शहाबुद्दीन पर लगे थे लेकिन अभी तक इस बारे में कोई सबूत नहीं मिले हैं।

गौरतलब है कि वर्ष 2004 में दो भाइयों गिरीश और सतीश की हत्या के मामले में शहाबुद्दीन को दिसंबर 2015 में उम्रकैद की सजा सुनाई गई थी। मामले में इकलौते गवाह मृतकों के भाई राजीव रोशन की भी 16 जून 2014 को हत्या कर दी गई थी।