logo-image

उरी आतंकी हमले पर पाकिस्तान के PM नवाज शरीफ ने नहीं दिया जवाब, देखें VIDEO

बताया जा रहा है कि वो अमेरिका के विदेश मंत्री जॉन केरी से मिले और कश्मीर मामले में दखल देने की मांग की।

Updated on: 20 Sep 2016, 10:33 AM

नई दिल्ली:

पाकिस्तान के पीएम नवाज शरीफ उरी में हुए आतंकी हमले पर जवाब देने से बचते नजर आए। जब मीडिया ने उनसे उरी आतंकी हमले और उसमें मारे गए भारतीय जवानों के बारे में सवाल पूछा तो उन्होंने सवाल का जवाब नहीं दिया। न्यूज एजेंसी एएनआई  ने बताया कि जब उनसे उरी आतंकी हमले पर सवाल पूछा तो वो बिना जवाब दिए ही वहां से चले गए।

पाकिस्पीतान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ यूएन सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए न्यूयॉर्क में हैं। यूएन सम्मेलन में हिस्सा लेने से पहले उन्होंने अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन केरी से मुलाकात की और कश्मीर मामले में दखल देने की मांग की।

बता दें कि नवाज शरीफ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी और आतंकवाद पर चिंता जताई थी।

बीते रविवार को उरी सेक्टर के बेस कैंप में आतंकी हमला हुआ था। इस घटना में 17 जवान शहीद हो गए थे, जबकि एक जवान की अस्पताल में मौत हो गई थी। वहीं, 19 जवान घायल हुए हैं। इस हमले में पाकिस्तान का हाथ होने का दावा किया जा रहा है, लेकिन पाक ने इस आरोप को सिरे से खारिज कर दिया। पाकिस्तान का कहना है कि भारत सबूत दिखाए।

ये भी पढ़ें:

शहीदों के परिवार को सरकार की तरफ से मदद, उत्तर प्रदेश ने तिजोरी खोली

जवाब हम जरूर देंगे, जगह और वक्त भी हम तय करेंगे - DGMO रणबीर सिंह

यूएन के मंच से भारत ने दी पाक को चेतावनी, खुद को आतंक का मुख्य केन्द्र बनने से रोके