logo-image

प्रधानमंत्री ने सुरक्षा जायज़ा के लिए सीसीएस की बुलाई बैठक

बताया जा रहा है कि इस बैठक में गृह मंत्री राजनाथ सिंह देश की सुरक्षा और कश्मीर के मौजूदा हालात पर प्रधानमंत्री को रिपोर्ट सौंपेंगे।

Updated on: 28 Sep 2016, 04:59 PM

नई दिल्ली:

उरी हमले के बाद मोदी सरकार लगातार पाकिस्तान को घेरने के लिए दबाव बना रहा है। कश्मीर में शांति बहाली के लिए मोदी ने कैबिनेट की मीटिंग से पहले सीसीएस (कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्यूरिटी) की बैठक बुलाई है। बताया जा रहा है कि इस बैठक में गृह मंत्री राजनाथ सिंह देश की सुरक्षा और कश्मीर के मौजूदा हालात पर प्रधानमंत्री को रिपोर्ट सौंपेंगे। इसके अलावा रक्षा मंत्रालय भी LoC पर सुरक्षा के हालात और सेना की डिप्लॉयमेंट पर अपनी रिपोर्ट सौंपेगा।

माना जा रहा है कि विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के UNGA में दिये गये प्रभावशाली भाषण के बाद पाकिस्तान के लिए अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर दबाव बढ़ा है।

इसलिए सुषमा स्वराज के वतन लौटने के बाद सुरक्षा मामलों की कैबिनेट कमेटी की  विस्तृत बैठक बुलाई जायेगी, जिसमें पाकिस्तान के बारे में आगे की रणनीति तय की जाएगी।