logo-image

उरी हमले में मारे गए आतंकियो से बरामद हुए दो नक्शे, तफ्तीश में मिलेगी मदद

सरकारी सूत्रों के मुताबिक बरामद हुए इन नक्शों में उरी के उस ब्रिगेड हेडक्वार्टर का विवरण मिला है जहां पर आतंकियों ने हमला बोला था।

Updated on: 23 Sep 2016, 07:26 PM

नई दिल्ली:

उरी हमले में मारे गए चार आतंकियो से दो नक्शे बरामद हुए हैं। सरकारी सूत्रों के मुताबिक बरामद हुए इन नक्शों में उरी के उस ब्रिगेड हेडक्वार्टर का विवरण मिला है जहां पर आतंकियों ने हमला बोला था। इस हमले में भारतीय सेना के 18 जवान शहीद हुए थे। इन नक्शों की बरामदगी से NIA को तफ्तीश में काफी मदद मिलेगी।

इसके अलावा बरामद हुए नक्शों में उरी शहर के दूसरे स्थानों का भी विवरण है। आतंकियो के पास से भारी मात्रा में काफी हथियार और विस्फोटक सामग्री मिले थे। इनके पास से खाने पीने के सामान दवाई और कपड़े आदि भी मिले थे, जिनमें मेड इन पाक का ठप्पा लगा था।

भारत के विदेश सचिव पाकिस्तान के उच्चायुक्त के सामने इन सबूतों को पेश कर चुके हैं। साथ ही भारत ये भी कह चुका हे कि इन सबूतो से साफ है कि इस हमलो में पाकिस्तान का हाथ है।