logo-image

पाकिस्तान के खिलाफ केंद्र करे कड़ी कार्रवाई या फिर भुगते जनता का गुस्सा-शिवसेना

जम्मू कश्मीर के उरी सेक्टर स्थित आर्मी हेडक्वॉर्टर को शिवसेना ने भारत के खिलाफ पाकिस्तान का युद्ध करार दिया है। शिवसेना ने केंद्र सरकार को चेतावनी दी है कि अगर समय रहते पाकिस्तान के खिलाफ कदम नहीं उठाया तो उसे जनता का गुस्सा भुगतना पड़ सकता है।

Updated on: 19 Sep 2016, 10:41 AM

New Delhi:

जम्मू कश्मीर के उरी सेक्टर स्थित आर्मी हेडक्वॉर्टर को शिवसेना ने भारत के खिलाफ पाकिस्तान का युद्ध करार दिया है। शिवसेना ने केंद्र सरकार को चेतावनी दी है कि अगर समय रहते पाकिस्तान के खिलाफ कदम नहीं उठाया तो उसे जनता का गुस्सा भुगतना पड़ सकता है।

शिवसेना प्रवक्ता औऱ राज्यसभा सांसद संजय राउत ने कहा, “हम नहीं मानते कि ये एक आतंकी हमला है। पाकिस्तान द्वारा किया गया सुनियोजित हमला है।”

संजय राउत ने कहा, “हमें अब पाकिस्तान से बात करने की ज़रूरत नहीं है। अब पाकिस्तान के खिलाफ तुरंत और कड़ी कार्रवाई करने की ज़रूरत है। अगर इन आतंकी हमलों को रोका नहीं गया, तो जनता सरकार के खिलाफ हो जाएगी।”

रविवार को सुबह जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों ने कश्मीर के उरी स्थित सेना के कैंप पर हमला कर दिया था। इस हमले में 17 सैनिक शहीद हो गए और जवाबी कार्रवाई में सेना ने चार आतंकियों मार गिराया।