logo-image

वडोदरा में हुआ अनोखे फैशन शो का आयोजन

वडोदरा में सोमवार को नवरात्रि स्पेशल फैशन शो आयोजित किया गया। ये फैशन शो अपने आप में स्पेशल था क्योंकि इसे वुमेन एम्पावरमेंट और किसी 'खास' के चेहरे पर खुशी लाना था।

Updated on: 28 Sep 2016, 10:35 AM

वडोदरा:

वडोदरा में सोमवार को नवरात्रि स्पेशल फैशन शो आयोजित किया गया। ये फैशन शो अपने आप में स्पेशल था क्योंकि इसे वुमेन एम्पावरमेंट और किसी 'खास' के चेहरे पर खुशी लाना था। इसका आयोजन एक एनजीओ द्वारा किया गया।

डिज़ाइनर कपड़े पहन कर कैटवॉक करती मॉडल को तो आपने कई बार देखा होगा। लेकिन जब किसी खास मकसद के लिए यह कैटवॉक की जाती है तब यह और भी स्पेशल हो जाता है। वडोदरा में हुए इस फैशन में मॉडल्स रैंप पर तो कैटवॉक कर रहीं थी पर पहवाना कुछ खास था। वह था चनिया चोली, जो वहां की स्थानीय महिलाओं द्वारा बनाया गया था।

जिन्हें सेल पर लगाया जायेगा, जिसका एक खास मकसद होगा। इससे इकठ्ठा हुए पैसे को डोनेट किया जाएगा। साथ ही फैशन शो में पुराने चनिया चोली को भी डोनेट किए गए जिसे वंचितों और किन्नरो में बाँट कर उन्हें ख़ुशी देने का मकसद रहा।