logo-image

उरी हमले पर बोले विराट कोहली- एक भारतीय हूं, इसलिए घटना से आहत हूं

विराट कोहली उरी हमले पर पहले भी संवेदना व्यक्त कर चुके हैं। कोहली ने ट्विटर पर फोटो शेयर की थी।

Updated on: 26 Sep 2016, 06:14 PM

कानपुर:

कानपुर में भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच चल रहे पहले टेस्ट मैच में 197 रन से ऐतिहासिक जीत दर्ज करने के बाद टीम इंडिया के टेस्ट कैप्टन विराट कोहली ने उरी हमले पर अपनी संवेदना व्यक्त की।

जीत के बाद विराट कोहली मीडिया से रूबरू हुए। उन्होंने कहा, "एक भारतीय होने के नाते इस घटना से मैं बेहद आहत हूं। जब इस तरह की बड़ी घटनाएं नियमित रूप से होती हैं तो बुरा लगता है। ये बेहद बुरा है। मैं शहीदों के घरवालों के लिए संवेदना प्रकट करता हूं।"

विराट कोहली उरी हमले पर पहले भी संवेदना व्यक्त कर चुके हैं। कोहली ने ट्विटर पर फोटो शेयर की थी। तस्वीर के कैप्शन में लिखा था, "ये फोटो भावनाएं जगाती हैं, जिसके लिए मेरे पास शब्द नहीं है। सभी जवानों के लिए, जय हिंद।"

बता दें कि जम्मू-कश्मीर के उरी सेक्टर में एलओसी के पास स्थित आर्मी हेडक्वॉर्टर पर आतंकियों ने हमला कर दिया था। इसमें 18 जवान शहीद हो गये थे। पूरे देश में इस हमले की निंदा की गई थी।