logo-image

बेनकाब होगा पाक, यूएनजीए में भाषण के लिए न्यूयॉर्क पहुंची सुषमा स्वराज

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज आज न्यूयॉर्क पहुंचीं जहां वह संयुक्त राष्ट्र महासभा (यूएनजीए) में 26 सितंबर को भाषण देंगी। सुषमा अपने भाषण में पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद के साक्ष्य संयुक्त राष्ट्र के सदस्य देशों से साझा करेंगी।

Updated on: 25 Sep 2016, 08:59 AM

न्यूयॉर्क:

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज आज न्यूयॉर्क पहुंचीं जहां वह संयुक्त राष्ट्र महासभा (यूएनजीए) में 26 सितंबर को भाषण देंगी। सुषमा अपने भाषण में पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद के साक्ष्य संयुक्त राष्ट्र के सदस्य देशों से साझा करेंगी।

यूएनजीए में भारत के स्थायी प्रतिनिधि सैयद अकबरुद्दीन ने एक दिन पहले कहा था कि पूरी दुनिया इस बात का इंतजार कर रही है कि आखिर विदेश मंत्री 26 सितंबर को क्या कहने वाली हैं।

जम्मू-कश्मीर के उरी में सेना कैंप पर हमले के बाद भारत के कड़े तेवर को देखते हुए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने भारत पर कई झूठे आरोप लगाए हैं। उन्होंने उरी हमले को कश्मीर में ज्यादती का परिणाम बताकर पाकिस्तान को बेकसूर साबित करने का प्रयास किया है।

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने यूएनजीए में कहा था कि भारत ने कश्मीर पर जबरन कब्जा कर रखा है और भारतीय सेना कश्मीर की जनता के साथ ज्यादती कर रही है। उन्होंने भारत पर साजिश रचने का भी आरोप लगाया था।