logo-image

इटालियन मरीन केस में आज सुप्रीम कोर्ट करेगा सुनवाई

सुप्रीम कोर्ट में आज इटालियन मरीन केस में दायर याचिका पर सुनवाई होनी है। इस याचिका में केरल में मछुआरों की हत्या के आरोपी इटली के नौसैनिक मेसिमिलानो लातोरे ने उन्हें इटली में ही रहने देने की दरख्वास्त की थी।

Updated on: 28 Sep 2016, 07:47 AM

नई दिल्ली:

सुप्रीम कोर्ट में आज इटालियन मरीन केस में दायर याचिका पर सुनवाई होनी है। इस याचिका में केरल में मछुआरों की हत्या के आरोपी इटली के नौसैनिक मेसिमिलानो लातोरे ने उन्हें इटली में ही रहने देने की दरख्वास्त की थी।

गौरतलब है कि आरोपी ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर गुहार लगाई थी कि जब तक इस बात का फैसला नहीं हो जाता है कि इस मामले की सुनवाई कहां होगी, तब तक उसे इटली में ही रहने की इजाजत दी जाए और उसे भारत न लाया जाए। इटली सरकार ने उसकी जमानत की शर्तों में संशोधन के लिए सुप्रीम कोर्ट में अर्जी लगाई थी।

लातोरे की इटली में रहने की अवधि 30 सितंबर को खत्म हो रही है। ऐसे में आज सुप्रीम कोर्ट में फैसला सुना सकता है कि उनको और वहां रहने की मौहलत मिल सकती है कि नहीं।

गौरतलब है कि मरीन मासिमिलियानो लातोरे वर्ष 2014 में तबीयत खराब होने के कारण इटली वापस चले गए थे।