logo-image

श्रीनगर में फाइटर जेट मिग 21 दुर्घटनाग्रस्त

श्रीनगर में हुए हादसे में बाल बाल बचे विमान के पायलट

Updated on: 20 Sep 2016, 05:37 PM

नई दिल्ली:

जम्मू कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में भारतीय वायु सेना का फाइटर जेट मिग 21 दुर्घटनाग्रस्त हो गया हालांकि पायलट ने समय रहते अपनी जान बचा ली। विमान ने श्रीनगर एयरफिल्ड से उड़ान भरी थी।

एयरफोर्स का विमान मिग 21 नियमित उड़ान पर था लेकिन तकनीकी खराबी की वजह से श्रीनगर एयरपोर्ट पर विमान की क्रैश लैंडिंग करानी पड़ी जिससे विमान के साथ ही रनवे भी क्षतिग्रस्त हो गया। रनवे के क्षतिग्रस्त होने की वजह से श्रीनगर एयरपोर्ट पर कुछ देर के लिए हवाई सेवा को रोक दिया गया। इस हादसे में किसी के घायल होने की खबर नहीं है।

रनवे के ठीक होने के बाद हवाई सेवा को फिर से बहाल कर दिया गया है। इससे पहले भी राजस्थान के बाड़मेर में मिग-21 उड़ान के दौरान क्षतिग्रस्त हो चुका है जिसमें दो पायलट बाल-बाल बच गए थे। वायुसेना ने दुर्घटना का पता लगाने के लिए जांच के आदेश दे दिए हैं