logo-image

जिनेवा में भारतीय राजदूत से मिले बलूच नेता बुगती

बलूचिस्तान रिपब्लिकन पार्टी के नेता ब्रहामदाग बुगती ने भारतीय वीजा के लिए जल्द ही आवेदन कर सकते हैं। जिनेवा में भारतीय दूतावास जाकर इस बारे में जानकारी हासिल की।

Updated on: 20 Sep 2016, 10:58 PM

नई दिल्ली:

बलूचिस्तान रिपब्लिकन पार्टी के नेता ब्रहामदाग बुगती मंगलवार को जनेवा में भारतीय दूतावास के अधिकारियों से मुलाकात की। वह जल्द ही भारतीय वीजा के लिए आवेदन कर सकते हैं। बुगती ने इस संबंध में दूतावास से जानकारी हासिल की है। उन्होंने कहा, ''भारत में शरण लेने को लेकर बातचीत सकारात्मक रही।'' फिलहाल बुगती स्विटजरलैंड में रह रहे हैं।

बुगती पाकिस्तानी प्रांत बलूचिस्तान को स्वतंत्र राष्ट्र घोषित करने की मांग करते रहे हैं। वे अब भारत में स्थाई रूप से शरण चाहते हैं जिससे कि पाकिस्तान के खिलाफ घूम-घूमकर अंतरराष्ट्रीय मंचों पर आवाज उठा सके।