logo-image

प्रधानमंत्री आवास का बदलेगा नाम! जानें किसने भेजा है प्रस्ताव

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल एनडीएमसी काउंसिल की बैठक की अध्यक्षता करते हैं।

Updated on: 20 Sep 2016, 03:07 PM

नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री आवास का नाम बदल सकता है। इस आवास का नाम अब 7 रेस कोर्स की बजाय '7 एकात्म मार्ग' रखने की तैयारी की जा रही है। कहा जा रहा है कि नाम को बदलने में बीजेपी सांसद मीनाक्षी लेखी की मुख्य भूमिका है।

दरअसल, नई दिल्ली से बीजेपी सांसद मीनाक्षी लेखी ने नई दिल्ली म्यूनसिपिल काउंसिल (एनडीएमसी) को प्रस्ताव भेजा है। इसमें मांग की गई है कि पंडित दीन दयाल उपाध्याय जन्मशती और एकात्म के विचार को आम जनता तक पहुंचाना है। इस वजह से सड़का का नाम भी 'एकात्म मार्ग' होना चाहिए।

बता दें कि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल एनडीएमसी काउंसिल की बैठक की अध्यक्षता करते हैं। हालांकि, गले के ऑपरेशन के कारण वो बुधवार को बैठक में शामिल नहीं हो सकेंगे। ऐसे में बैठक की अध्यक्षता मीनाक्षी लेखी करेंगी। माना जा रहा है कि पीएम आवास का नाम बदलना लगभग तय है।