logo-image

उरी में सेना ने 10 आतंकियों को मार गिराया

जम्मू-कश्मीर में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में 10 आतंकी ढेर हो गए हैं।

Updated on: 20 Sep 2016, 05:33 PM

उरी:

जम्मू-कश्मीर में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में 10 आतंकी ढेर हो गए हैं। बताया जा रहा है कि सीमापार से एक साथ कई आतंकी भारतीय सीमा में घुस आए थे। अपने प्लान के तहत वे अलग अलग टुकड़ियों में बंट गए थे। इससे पहले चार आतंकियों ने उरी बेस कैंप पर हमला कर दिया था। सोमवार रात कुछ और आतंकियों ने पुलिस चौकी पर हमला कर दिया था जिसके बाद सेना ने इलाके को अपने कब्जे में ले लिया था।

इलाके की घेराबंदी के बाद आतंकियों ने सेना पर गोली चलाना शुरू कर दिया। जिसके बाद सेना के जवानों ने मोर्चा संभालते हुए जवाबी कार्रवाई की और 10 आतंकियों को मार गिराया।

हाल ही में पाकिस्तान के तरफ से आए कुछ आतंकियों ने उरी में सेना के बेस कैंप पर हमला किया था। जिसमें 17 जवान शहीद हो गए थे। इस हमले में 19 जवान घायल भी हुए थे, जिनमें से एक ने सोमवार को अस्पताल में दम तोड़ दिया। अब शहीद जवानों की संख्या बढ़कर 18 हो गई है।