B'day: विनोद मेहरा ने की थी तीन शादियां, फिल्मों से ज्यादा चर्चा में रहा अफेयर
B'day: विनोद मेहरा ने की थी तीन शादियां, फिल्मों से ज्यादा चर्चा में रहा अफेयर
Updated On : February 13, 2018 02:28 PM
विनोद मेहरा और रेखा (फाइल फोटो)
गुजरे जमाने के मशहूर एक्टर विनोद मेहरा 13 फरवरी 1945 को पंजाब के अमृतसर में जन्मे थे। बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट साल 1950 में उन्होंने फिल्मी करियर की शुरुआत की। एक्टिंग के अलावा उन्होंने 'गुरुदेव' जैसी फिल्म के जरिए निर्देशन में भी हाथ आजमाया, लेकिन वह अफेयर्स और शादी की वजह से ज्यादा चर्चा में रहे।
विनोद मेहरा (फाइल फोटो)
1971 में विनोद ने 'एक थी रीटा' फिल्म से एक्टिंग करियर की शुरुआत की। उन्होंने 'जानी दुश्मन', 'नागिन', 'साजन बिना सुहागन' और 'घर' समेत करीब 100 फिल्मों में काम किया।
विनोद मेहरा और रेखा (फाइल फोटो)
विनोद मेहरा और रेखा का रिश्ता पूरी फिल्म इंडस्ट्री में चर्चा का विषय रहा। एक वक्त तो दोनों की शादी की खबरें भी सुर्खियों में रही, लेकिन रेखा ने एक इंटरव्यू में इस अफवाह को सिरे से खारिज कर दिया था।
विनोद मेहरा और बिंदिया (फाइल फोटो)
विनोद मेहरा ने पहली शादी मीना ब्रॉका के साथ की। इस शादी के कुछ दिनों बाद उन्होंने बिंदिया गोस्वामी के साथ सात फेरे लिए, लेकिन यह रिश्ता भी लंबे वक्त नहीं चला। इस दौरान विनोद और रेखा का अफेयर खूब सुर्खियों में रहा।
विनोद मेहरा (फाइल फोटो)
1988 में विनोद ने किरण से शादी कर ली। यह उनकी तीसरी शादी थी। साल 1990 में विनोद ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया था।
आरबीआई ने बैंकिंग नियमों का उल्लंघन करने पर मंगलवार को इलाहाबाद बैंक, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, एचडीएफसी और कोटक महिंद्रा बैंक सहित कुल 7 बैंकों पर जुर्माना लगाया है.
ईडी के समक्ष हाजिर होने से पहले वाड्रा ने फेसबुक पर पोस्ट में केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर लोकसभा चुनाव से पहले बदले की भावना से काम करने का आरोप लगाया.