logo-image

पेरिस पेरिस जलवायु परिवर्तन समझौते पर भारत के फैसले का अमेरिका ने किया स्वागत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को केरल के कोझीकोड में इस बात की घोषणा की है कि भारत जलवायु परिवर्तन से जुड़े पेरिस समझौते को स्वीकार करेगा।भारत के इस फैसले का अमेरिका ने स्वागत किया है।

Updated on: 26 Sep 2016, 01:03 PM

नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को केरल के कोझीकोड में इस बात की घोषणा की है कि भारत जलवायु परिवर्तन से जुड़े पेरिस समझौते को स्वीकार करेगा।भारत के इस फैसले का अमेरिका ने स्वागत किया है।

भारत में अमेरिका के राजदूत रिचर्ड वर्मा ने कहा, ‘‘हम भारत के दो अक्तूबर को पेरिस समझौते का हिस्सा बनने की खबर का स्वागत करते हैं।’’ उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जलवायु को लेकर कार्रवाई करने के आपके नेतृत्व के लिए आपको बधाई।’’


पिछले दिसंबर में पेरिस जलवायु बैठक के दौरान 190 से अधिक देशों ने ग्लोबल वॉर्मिंग पर लगाम लगाने के लिए महत्वाकांक्षी सीमा का लक्ष्य तय करने पर सहमति व्यक्त की थी। पेरिस समझौता के लागू होने के लिए ऐसे कम से कम 55 देशों से इसके अनुमोदन की जरूरत है जो कुल 55 प्रतिशत ग्रीन हाउस गैस उत्सर्जन के जिम्मेदार हैं।