logo-image

यूएनजीए में भारत का जवाब: पाकिस्तान एक आतंकी देश

संयुक्त राष्ट्र में भारत पाकिस्तान को एक आतंकी राष्ट्र करार दिया है। भारत ने कहा है कि पाकिस्तान अपीन सोची समझी रणनीति के तहत विभिन्न् जगहों पर आतंकी हमले कर भारतीयों के खिलाफ युद्ध अपराध कर रहा है।

Updated on: 22 Sep 2016, 02:46 PM

संयुक्त राष्ट्र:

संयुक्त राष्ट्र में भारत पाकिस्तान को एक आतंकी राष्ट्र करार दिया है। भारत ने कहा है कि पाकिस्तान अपनी सोची समझी रणनीति के तहत विभिन्न् जगहों पर आतंकी हमले कर भारतीयों के खिलाफ युद्ध अपराध कर रहा है।

भारत ने कहा है कि संयुक्त राष्ट्र द्वारा घोषित आतंकवादी पाकिस्तान में सरे आम घूम रहे हैं, और इन्हें पाकिस्तान सरकार का समर्थन भी मिल रहा है।

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ के भाषण पर भारत ने अपने “जवाब देने के अधिकार” का इस्तेमाल करते हुए यूएन में भारत के स्थाई सचिव ई. गंभीर ने कहा “आतंकवाद मानवअधिकार का सबसे बड़ा उल्लंघन है।”

गंभीर ने कहा, “जब आतंकवाद किसी देश की रणनीति बन जाती है तो वो युद्ध अपराध की श्रेणी में आती है। भारत ही नही बल्कि दूसरे पड़ोसी देश भी पाकिस्तान की इस नीति से परेशान हैं और इसकी विभीषिका का प्रभाव इस क्षेत्र से बाहर भी हो रहा है।”