logo-image
ओडिशा नाव हादसे में मरने वालों की संख्या हुई सात, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी Punjab: संगरूर जेल में धारदार हथियार से हमला, दो कैदियों की मौत और 2 घायल Punjab: कांग्रेस को झटका, तेजिंदर सिंह बिट्टू ने छोड़ी पार्टी, बीजेपी में होंगे शामिल Karnataka: बेंगलुरु में विरोध प्रदर्शन पहले पुलिस ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव की मौजूदगी में कई कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता बीजेपी में शामिल कर्नाटक: पुलिस ने कांग्रेस नेता रिजवान अरशद और रणदीप सिंह सुरजेवाला को हिरासत में लिया पंजाब में कांग्रेस को एक और बड़ा झटका पूर्व सांसद संतोख सिंह चौधरी की पत्नी करमजीत कौर आज दिल्ली में बीजेपी में शामिल हो गईं.

सेना की सर्जिकल स्ट्राइक पर सभी पार्टियां एकमत, सेना को दी बधाई

मीटिंग खत्म होने के बाद केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट कर भारतीय सेना को बधाई दिया और कहा, ''मैं भारतीय सेना को आतंकियों के खिलाफ सफल कार्रवाई के लिए धन्यवाद देता हूं।''

Updated on: 29 Sep 2016, 06:34 PM

नई दिल्ली:

पाकिस्तान में घुसकर भारतीय सेना के द्वारा सर्जिकल स्ट्राइक को अंजाम देने के बाद सर्वदलिय मीटिंग खत्म हो गई है। इस बैठक में नेताओं समेत कई राष्ट्रीय सुरक्षा सलाकार अजीत डोभाल समेत सेना के कई अधिकारी शामिल हुए।

मिटिंग खतम होने के बाद केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट कर भारतीय सेना को बधाई दिया और कहा, ''मैं भारतीय सेना को आतंकियों के खिलाफ सफल कार्रवाई के लिए धन्यवाद देता हूं।''

वहीं मिटिंग खत्म होने के बाद कांग्रेस के नेता और राज्य सभा सांसद गुलाम नबी आजाद ने कहा, ''इस कार्रवाई के बारे में सरकार ने हमे जानकारी दी हमलोग सेना को इस सफलता के लिए बधाई देते हैं।''

ये भी पढ़ेंः- भारतीय हॉकी खिलाड़ियों ने पाकिस्तान को चटाया धूल

बैठक खत्म होने के बाद आजाद ने कहा, ''आतंकवाद के खिलाफ सेना और सरकार कोई भी कदम उठाती है तो हम उसका पूरी तरह से समर्थन करेंगे।''

इस बैठक में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और विदेश मंत्री सुषमा स्वराज समेत कई नेताओं ने भी भाग लिया।