logo-image

Flipkart पर बिकेगा i-Phone 7 और i-Phone 7 Plus, 7 अक्टूबर को लॉच के साथ शुरु होगी बिक्री

फ्लिपकार्ट के मुताबिक़ वो 7 अक्टूबर से अपने ऑनलाइन प्लेटफ़ार्म पर i-Phone 7 और i-Phone 7 Plus को Online खरीदारों के लिए उपलब्ध कर देगी।

Updated on: 29 Sep 2016, 03:44 PM

नई दिल्ली:

फ्लिपकार्ट पर आप अब घर बैठे आईफोन मंगवा सकते हैं। भारतीय ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी फ्लिपकार्ट ने ये घोषणा की है कि अब i-Phone 7 और i-Phone 7 plus की बिक्री करेगी। i-Phone की बिक्री के लिए एपल कंपनी ने फ्लिपकार्ट के साथ समझौता किया है। कंपनी ये बिक्री भारत में लॉच के साथ ही शुरु करेगी। Flipkart के मुताबिक़ वो 7 अक्टूबर से अपने ऑनलाइन प्लेटफ़ार्म पर i-Phone 7 और i-Phone 7 Plus को Online खरीदारों के लिए उपलब्ध कर देगी। इसके लिए कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर इसका एड भी शुरु कर दिया है।

इससे पहले आईफोन ख़रीदने के लिए कोई ऑनलाइन वेबसाइट नहीं थी। फ्लिपकार्ट ऐसी पहली भारतीय वेबसाइट होगी, जो ऑनलाइन आईफोन के लेटेस्ट वर्ज़न की बिक्री करेगी।