logo-image

जैश-ए-मोहम्मद का कमांडर था उरी कैंप का हमलावरः DGMO

डीजीएमओ ने बताया कि मारे गए सभी आतंकी जैश-ए-मोहम्मद के थे।

Updated on: 18 Sep 2016, 05:19 PM

नई दिल्ली:

जम्मू कश्मीर में आतंकी बेस कैंप पर हमले को लेकर भारतीय सेना के डीजीएमओ ने बयान दिया है। डीजीएमओ ने बताया कि मारे गए सभी आतंकी जैश-ए-मोहम्मद के थे। इनके पास से पाकिस्तान निर्मित सामान बरामद किए गए हैं। मीडिया को संबोधित करते हुए उन्होंने बताया कि आतंकियों के पास से एके-47 और ग्रेनेड बरामद किए गए हैं।

गौरतलब है कि आज सुबह कुछ आतंकियों ने सेना के उरी कैंप पर हमला कर दिया था। आतंकियों के इस हमले में सेना के 17 जवान शहीद हो गए है जबकि 10 से अधिक जवान घायल हो गए।

जवाबी कार्रवाई करते हुए सेना ने सभी चार आतंकियों को ढ़ेर कर दिया। इस बीच मौके पर हालात का जायजा लेने सेना प्रमुख जनरल दलबीर सिंह सुहाग पहुंच गए हैं।