logo-image

उड़ीसा में समान विचार की पार्टियों के साथ गठबंधन को तैयार कांग्रेस

उड़ीसा के पंचायत चुनाव में समान विचार की पार्टियों के साथ गठबंधन करेगी कांग्रेस

Updated on: 26 Sep 2016, 12:31 AM

नई दिल्ली:

 कांग्रेस ने एलान किया है कि वो उड़ीसा पंचायत चुनाव में समान विचारधारा रखने वाली पार्टियों के साथ गठबंधन करेगी। राज्य में पंचायत के चुनाव होने वाले हैं जिसको देखकर कांग्रेस ने ये फैसला लिया है।

उड़ीसा कांग्रेस के अध्ययक्ष प्रसाद हरिचंदन ने कहा "मैदान में उतारे गए 854 जिला परिषद हैं जिनपर कांग्रेस अपने उम्मीदवार उतारेगी साथ ही वो अपने जैसी विचारधारा वाली पार्टी के साथ गठबंधन कर सकती है"

उन्होंने कहा कि सोनिया गाँधी से सलाह के बाद ये फैसला लिया गया है। साथ ही कांग्रेस का कहना है कि राज्य में चुनाव जीतने के लिए पार्टी जी तोड़ मेहनत करेगी और लोगों के घरों तक जाकर अपनी बात रखेगी।

हालांकि ये देखना होगा कि कांग्रेस जो कि अभी उड़ीसा में सत्ता में नहीं है वो इन पंचायत चुनाव में कैसा प्रदर्शन करती है। कांग्रेस का कहना कि वो राज्य में आम लोगों के साथ दलितों के हित की रक्षा के लिए लड़ेगी।