Birthday Spl: भगवान 'राम' ने खत्म किया अरुण गोविल के एक्टिंग का करियर, आज मना रहे हैं 60वां जन्मदिन
Birthday Spl: भगवान 'राम' ने खत्म किया अरुण गोविल के एक्टिंग का करियर, आज मना रहे हैं 60वां जन्मदिन
Updated On : January 12, 2018 07:25 PM
अरुण गोविल (फाइल फोटो)
हर घर में भगवान राम से पहचाने जाने वाले अरुण गोविल का आज जन्मदिन है। रामानंद सागर-निर्देशित रामायण में उन्होंने भगवान राम का किरदार निभाया था और इस किरदार ने ही उन्हें खास प्रसिद्धि दिलाई थी क्योंकि इससे पहले भी वो कई सीरियल और फिल्मों में काम कर चुके थे।
अरुण गोविल (फाइल फोटो)
अरुण गोविल का जन्म 12 जनवरी, 1958 को उत्तर प्रदेश के मेरठ में हुआ था। आज वो 60 साल के हो गए हैं। उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा उत्तर प्रदेश में ही की हैं। इनके पिता चाहते थे कि यह नौकरी करें, लेकिन इनका सोचना अलग था। वो कुछ ऐसा करना चाहते थे, जो अलग हो और यादगार बना रहे।
अरुण गोविल (फोटो- ट्विटर)
17 वर्ष की उम्र में अरुण मुंबई चले गए और वहां उन्होंने अपना व्यवसाय शुरू किया और व्यवसाय के साथ ही उन्हें एक्टिंग के लिए भी ऑफर मिलने लगे।
अरुण गोविल ( फोटो- आईएएनएस)
साल 1977 में फिल्म 'पहेली' में अरुण को एक्टिंग करने का ऑफर मिला था और यह उनकी पहली फिल्म थी। उसके बाद वो 'सांच को आंच नहीं', 'राधा और सीता', 'सावन को आने दो', 'जुदाई', 'जियो तो ऐसे जियो' और 'इतनी सी बात' में भी नजर आ चुके हैं।
अरुण गोविल (फाइल फोटो)
अरुण राम के रोल से इतने फेमस हो गए थे कि कई बाल लोग शूटिंग के दौरान उनसे आशीर्वाद लेने सेट पर ही पहुंच जाते थे। अरुण गोविल ने खुद एक इंटरव्यू में बताया था कि शूटिंग के दौरान कई बार लोग उनका आशीर्वाद लेने सेट पर पहुंच जाते थे।
अरुण गोविल (फाइल फोटो)
'रामायण' में राम की भूमिका करने के बाद अरुण कभी राम की छवि से बाहर नहीं निकल पाए। राम के रोल ने एक तरफ जहां उन्हें हर घर में पहचान दिलाई वही इसका उन्हें बहुत बड़ा खामियाजा भी भुगतना पड़ा क्योंकि राम के किरदार के बाद लोग उन्हें रोमांस और किसी भी निगेटिव रोल में नहीं देखना चाहते थे। अरुण ने राम की छवि से निकलने की बहुत कोशिश की, लेकिन वह असफल रहे।
अरुण गोविल (फाइल फोटो)
अरुण के बाद भी कई एक्टर भगवान राम के किरदार को निभाते नजर आये लेकिन आज भी राम के चेहरे में लोग सिर्फ अरुण गोविल को ही देखते है।
आरबीआई ने बैंकिंग नियमों का उल्लंघन करने पर मंगलवार को इलाहाबाद बैंक, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, एचडीएफसी और कोटक महिंद्रा बैंक सहित कुल 7 बैंकों पर जुर्माना लगाया है.
ईडी के समक्ष हाजिर होने से पहले वाड्रा ने फेसबुक पर पोस्ट में केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर लोकसभा चुनाव से पहले बदले की भावना से काम करने का आरोप लगाया.