logo-image

पेट्रोलिंग के लिए यूपी पुलिस को मिलेंगी 1000 बाइक

यूपी पुलिस को मिलेंगी एक हजार बाइक

Updated on: 24 Sep 2016, 08:53 AM

लखनऊ:

उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था को चाक चौबंद करने के लिए और पूरे प्रदेश में पुलिस की मुस्तैदी बढ़ाने के लिए अखिलेश सरकार ने पुलिस विभाग को 1000 हजार बाइक उपलब्ध कराने का फैसला लिया है।

सरकार के मुताबिक दोपहिया वाहनों से राज्य में पुलिस पेट्रोलिंग बेहतर होगी जिससे अपराधों में कमी आएगी। पुलिस को बाइक उपलब्ध कराने के फैसले पर मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि सरकार पूरे राज्य में कानून-व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए कटिबद्ध है।

राज्य सरकार के प्रवक्ता के मुताबिक पुलिस विभाग को ये बाइक जल्द से जल्द मुहैया करा दिए जाएंगे ताकि वो पेट्रोलिंग के अलावा घटना वाली जगह भी तुरंत पहुंच सकें।