logo-image

छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों की कार्रवाई में दो नक्सली ढेर

छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में हुई मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने दो नक्सलियों को मार गिराया है। फुलबदगी पुलिस थाने के अंतर्गत आने वाले घने जंगल में मंगलवार को नक्सलियों के खिलाफ संयुक्त कार्रवाई के दौरान ये मुठभेड़ हुई।

Updated on: 27 Sep 2016, 12:43 PM

रायपुर:

छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में हुई मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने दो नक्सलियों को मार गिराया है। फुलबदगी पुलिस थाने के अंतर्गत आने वाले घने जंगल में मंगलवार को नक्सलियों के खिलाफ संयुक्त कार्रवाई के दौरान ये मुठभेड़ हुई।

सुकमा के एसपी इंद्र कल्याण ने बताया कि खुफिया जानकारी के आधार पर डिस्ट्रिक्ट रिज़र्व ग्रुप, छत्तीसगढ़ आर्मड फोर्सेज़ और स्थानीय पुलिस की नक्सलियों के खिलाफ संयुक्त कार्रवाई की गई।

पुलिस स्टेशन से करीब आठ किलामीटर दूर नक्सलियों के साथ मुठभेड़ हुई और दोनों तरफ से फायरिंग की गई। एसपी ने बताया कि नक्सली घने जंगल का फायदा उठाकर भाग गए।

सर्च के दौरान सुरक्षा बलों को दो नक्सलियों के शव मिले और दो बंदूकें बरामद की गई। इनकी शिनाख्त पेट्रोल पार्टी के वापस आने के बाद की जाएगी।

राज्य के बस्तर जिले में अलग-अलग कार्रवाई में तीन नक्सलियों को मार गिराया है। पुलिस विभाग के मुताबिक इस साल अलग-अलग कार्रवाई में राज्य में 99 नक्सलियों को मार गिराया गया है।