logo-image

DERC चेयरमैन की नियुक्ति रद्द करने के लिए केजरीवाल ने लिखी एलजी को चिठ्ठी

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एलजी नजीब जंग से अपना फैसला वापस करने के लिए चिठ्ठी लिखी

Updated on: 23 Sep 2016, 04:28 PM

नई दिल्ली:

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एलजी नजीब जंग से अपना फैसला वापस करने के लिए चिठ्ठी लिखी। जिसमें उन्होंने एलजी से डीईआरसी कृष्ण सैनी की नियुक्ति रद्द करने का फैसला वापस लेने की गुजारिश की है। केजरीवाल ने पत्र में लिखकर कहा है कि जनहित की खातिर आपसे अनुरोध है कि अपना फैसला वापस ले लें।

यहां पर बता दें कि उपराज्यपाल नजीब जंग ने बुधवार को दिल्ली सरकार का एक और फैसला पलट दिया था। जिसमें उन्होंने डीईआरसी (दिल्ली विद्युत विनियामक आयोग) चेयरमैन पद पर कृष्ण सैनी की नियुक्ति रद्द कर दी थी। कृष्ण सैनी की नियुक्ति रद करने को लेकर उपराज्यपाल कार्यालय से जारी आदेश में कहा गया था कि डीईआरसी चेयरमैन की नियुक्ति असंवैधानिक तरीके से की गई है।

उपराज्यपाल कार्यालय से जारी बयान में कहा गया था कि बिना उपराज्यपाल की अनुमति के दिल्ली सरकार की कैबिनेट ने डीईआरसी के चेयरमैन और सदस्यों की नियुक्ति के लिए एक चयन समिति का गठन किया था, जो नियमानुसार जरूरी था। जिसका पालन नहीं किया गया।