logo-image

बैंक FD से 3 फीसदी ज्‍यादा ब्‍याज पाने का मौका, कुछ ही दिन है लिए है ऑफर

आधार हाउसिंग फाइनेंस (AHFL) 1400 करोड़ रुपए का नाॅन कन्‍वर्टिवल डिबेंचर (NCD) ला रही है। इस पर यह अधिकतम 9.75 फीसदी तक ब्‍याज का ऑफर दे रही है।

Updated on: 15 Sep 2018, 09:47 AM

मुम्‍बई:

आधार हाउसिंग फाइनेंस (AHFL) 1400 करोड़ रुपए का नाॅन कन्‍वर्टिवल डिबेंचर (NCD) ला रही है। इस पर यह अधिकतम 9.75 फीसदी तक ब्‍याज का ऑफर दे रही है। निवेश का मौका 3 और 5 साल के अलावा 10 साल के लिए मिलेगा। कंपनी का इश्‍यु साइज 500 करोड़ रुपए का है, लेकिन वह 900 करोड़ रुपए और भी ले सकती है। यह ऑफर 14 सितंबर को खुल रहा है।

बैंक एफडी से ज्‍यादा ब्‍याज का ऑफर

कंपनी ने अपने NCD में 3 साल, 5 साल और 10 साल के लिए निवेश के लिए ऑफर दिया है। कंपनी तीन साल में 9.60 फीसदी, 5 साल में 9.65 फीसदी और 10 साल में 9.75 फीसदी का ब्‍याज दे रही है।

SBI की ब्‍याज दरें

एक साल के लिए 6.40%

दो साल के लिए 6.70%

तीन साल के लिए 6.75%

5 साल के लिए 6.80%

10 साल  के लिए 6.85%

और पढ़े : 2 लाख रुपए सस्‍ती पड़ेगी कार, लोन भी नहीं लेना होगा

14 सितंबर को खुलेगा ऑफर

AHFL का यह ऑफर 14 सितंबर को खुलेगा और 28 सितंबर को बंद होगा। कंपनी के प्रबंध निदेशक और मुख्‍य कार्यकारी अधिकारी देव शंकर त्रिपाठी के अनुसार इस NCD से एकत्र पैसों से 75 फीसदी का इस्‍तेमाल लोन बांटने, रिपेमेंट ऑफ इंटरेस्‍ट और अन्‍य कामों में किया जाएगा।