logo-image

शिवसेना ने की मांग, 8 लाख तक आय वालों को आयकर के दायरे से मुक्‍त करे सरकार

सवर्णों को आरक्षण दिए जाने वाले प्रावधान में आयसीमा 8 लाख तय की गई है. इसलिए केंद्र सरकार से मांग की जा रही है कि 8 लाख तक की आयसीमा को इनकम टैक्‍स से फ्री कर दिया जाए.

Updated on: 28 Jan 2019, 04:43 PM

नई दिल्ली:

बीजेपी और शिवसेना के बीच सीट शेयरिंग के मुद्दे पर हुई बैठक में मध्‍यम वर्ग के लिए राहत की बात निकलकर आई. बैठक में शिवसेना ने मांग की कि 8 लाख की सालाना आय वाले लोगों को टैक्स का भुगतान करने से छूट दी जानी चाहिए. शिवसेना नेता उद्धव ठाकरे ने बीजेपी से मांग की कि 10% EWS जनरल कैटेगरी के कोटे पर कहा कि 8 लाख की सालाना आय वाले लोगों को टैक्स का भुगतान करने से छूट दी जानी चाहिए, क्योंकि आपने उन्हें गरीब करार दिया है.

यह भी पढ़ें : सवर्ण आरक्षण: पेट्रोल पंप और गैस एजेंसी के मालिक बन सकेंगे गरीब सवर्ण? जानें पूरा मामला

बता दें कि केंद्र सरकार ने हाल ही में आर्थिक रूप से कमजोर सवर्णों को आरक्षण देने का फैसला किया है. इस संबंध में संसद में संविधान संशोधन विधेयक भी पारित कर दिया गया है. सवर्णों को आरक्षण दिए जाने वाले प्रावधान में आयसीमा 8 लाख तय की गई है. इसलिए केंद्र सरकार से मांग की जा रही है कि 8 लाख तक की आयसीमा को इनकम टैक्‍स से फ्री कर दिया जाए. शिवसेना ने भी इसी मांग को दोहराया है.

आरक्षण का लाभ पाना चाहते हैं तो ये कागजात तैयार रखें

आय प्रमाणपत्र (Income certificate)
आरक्षण का लाभ लेने के लिए सबसे जरूरी शर्त है आय प्रमाण पत्र. आरक्षण का लाभ 8 लाख रुपये से कम आय वाले सामान्य वर्ग के लोगों को मिलेगा. अगर आपको यह लाभ लेना हो अपना आय प्रमाणपत्र (Incime certificate) तैयार रखें. यह तहसील और जनसेवा केंद्र से बनवाया जा सकता है. अगर आप इनकम टैक्‍स रिटर्न फाइल करते हैं तो आपको आया प्रमाण पत्र बनवाने की जरूरत नहीं है.

जाति प्रमाणपत्र (caste certificate)
आरक्षण का लाभ लेने के लिए आपको जाति प्रमाण पत्र भी देना होगा. जाति प्रमाणपत्र को भी तहसील या जनसेवा केंद्र से बनवाया जा सकता है. अगर आपके पास यह प्रमाणपत्र नहीं है तो बनवा लें.

आधार कार्ड
इस 10 फीसद आरक्षण का फायदा पाने के लिए हो सकता है कि आधार की जरूरत पड़े, इसलिए अगर आपके पास आधार कार्ड नहीं है तो तुरंत बनवा लें. यह जान लें आधार कार्ड में नाम, पता, जन्मतिथि जैसी सभी जरूरी जानकारियां दुरुस्‍त हों. अगर आपका आधार पहले से बना है और कोई चीज इसमें गलत है तो इसे सुधरवावा लें.

बैंक अकाउंट व स्टेटमेंट
केंद्र सरकार की जनधन योजना के तहत देशभर में लाखों बैंक अकाउंट खोले गए. सरकार का मानना है कि हर व्यक्ति का बैंक अकाउंट होना चाहिए. इसलिए अगर आपके पास बैंक अकाउंट नहीं है, तो तुरंत अकाउंट खुलवा लें. आरक्षण का फायदा लेने के लिए आपको 3 महीने का स्टेटमेंट भी दिखाना पड़ सकता है. ऑनलाइन बैंकिंग करते हैं तो आप इसे सेव कर सकते हैं या फिर बैंक से मिलने वाली पासबुक अपने साथ रखें.