logo-image

देर से शुरू की नौकरी, फिर भी रिटायरमेंट पर बन जाएंगे करोड़पति, बस करना होगा ये काम

लॉन्ग टर्म में Equity Mutual Funds में पैसा लगाने से करोड़पति बनने का सपना हासिल किया जा सकता है

Updated on: 13 Apr 2019, 11:39 AM

नई दिल्ली:

क्या आपने नौकरी देर से शुरू की है और आप अपने रिटायरमेंट को लेकर चिंतित हैं. हम आपको निवेश (Investment) के ऐसे तरीके बता रहे हैं जिसके जरिए आप रिटायरमेंट (Retirement) पर करोड़पति बन सकते हैं. साथ ही रिटायरमेंट के बाद की सभी चिंताओं से मुक्ति भी सकते हैं. अगर आपने सही प्लानिंग से निवेश शुरू किया तो निश्चिततौर पर आपका रिटायरमेंट तनावमुक्त और आनंददायक होगा.

यह भी पढ़ें: अगर आप कर रहे हैं रिटायरमेंट की प्लानिंग, तो यह ख़बर आपके लिए ही है..

केडिया कमोडिटी के मैनेजिंग डायरेक्टर अजय केडिया के मुताबिक अगर कोई व्यक्ति 25 साल की उम्र में नौकरी शुरू करता है तो 60 साल में रिटायर होने के समय वह करोड़पति आसानी से बन सकता है, लेकिन अगर कोई व्यक्ति 35 साल और 45 साल की उम्र में नौकरी शुरू करे तो फिर दिक्कत हो सकती है. हालांकि उनका कहना है अगर व्यक्ति को निवेश की सही जानकारी मिले तो वह भी रिटायरमेंट पर करोड़पति बन सकता है. उन्होंने इस लक्ष्य को पाने के लिए म्यूचुअल फंड (MF) का सहारा लेने को कहा है. उनका मानना है कि लॉन्ग टर्म में Equity Mutual Funds में पैसा लगाने से करोड़पति बनने का सपना हासिल किया जा सकता है.

यह भी पढ़ें: Investment: टैक्स सेविंग म्यूचुअल फंड (ELSS) क्या है. इससे कैसे बचा सकते हैं टैक्स, जानिए पूरा गणित

नौकरी के शुरुआती दिनों से ही Equity Mutual Funds में लॉन्ग टर्म के लिए निवेश शुरू कर देना चाहिए. जानकारों के मुताबिक लॉन्ग टर्म में सालाना औसतन 12 फीसदी की दर से रिटर्न को मानकर चलें तो करोड़पति बना जा सकता है. मान लीजिए 35 साल की उम्र में नौकरी शुरू करने वाला व्यक्ति 60 साल में रिटायर होना चाहता है तो उसे हर महीने 5,875 रुपये का निवेश करना होगा. वो 12 फीसदी की कंपाउंडिंग (चक्रवृद्धि) की दर से करीब 1 करोड़ रुपये हासिल कर लेगा. मार्केट में इस समय कई Mutual Funds मौजूद हैं जिन्होंने पिछले कुछ समय में शानदार रिटर्न दिए हैं.

Case 1 Case 2 Case 3
Current Age 25  35 45
Retirement Age 60 60 60
Retirement Corpus 1Cr 1Cr 1Cr
Return on Investment 12% 12% 12%
Monthly Investment  1,815 5,875 21,011

लॉन्ग टर्म इनवेस्टमेंट के लिए टॉप 10 म्यूचुअल फंड्स (MF)

  1. ICICI Prudential Equity & Debt Fund
  2. Motilal Oswal Multicap 35 Fund
  3. L&T Tax Advantage Fund
  4. ICICI Prudential Bluechip Fund
  5. Aditya Birla Sun Life Tax Relief 96
  6. SBI Magnum Multicap Fund
  7. L&T India Value Fund
  8. SBI Bluechip Fund
  9. DSP Equity Opportunities Fund
  10. Mirae Asset Emerging Bluechip Fund

यह भी पढ़ें: DDA Housing Scheme 2019: दिल्ली में घर खरीदने का सुनहरा मौका, 18,000 फ्लैट्स के लिए करें आवेदन