logo-image

ATM पर हो सकती है कैश की दिक्‍कत, अब 12 को खुलेंगे बैंक

दिवाली के बाद बैंक लगातार 5 दिन तक बंद रहेंगे. इसलिए अगर पैसाें की जरूरत हो तो पहले ही निकला लेना बेहतर होगा.

Updated on: 07 Nov 2018, 01:42 PM

नई दिल्‍ली:

दिवाली के बाद बैंक लगातार 5 दिन तक बंद रहेंगे. इसलिए अगर पैसाें की जरूरत हो तो पहले ही निकला लेना बेहतर होगा. हालांकि बैंकों का कहना है कि ATM को इस दौरान फुल रखा जाएगा लेकिन आमतौर पर ऐसा हो नहीं पाता है. इस कारण ATM पर ज्‍यादा भरोसा परेशानी का कारण बन सकता है.

लगातार 5 दिन बंद रहेंगे बैंक
राज्‍यों के हिसाब से छुट्टियां अलग अलग होती है. लेकिन कई राज्‍यों में बैंक 5 दिन बंद रहेंगे. 7 नवंबर को दिवाली, 8 नवंबरको परेवा, 9 नवंबर को भाई दूज, 10 नवंबर को दूसरा शनिवार और 11 नवंबर को रविवार होने के कारण बैंक बंद रहेंगे. ऐसे में कैश की दिक्कत हो सकती है. ATM के माध्‍यम से ही इस दौरान पैसा मिल सकता है.

और पढ़ें : SBI ने बदले नोट जमा करने के नियम, जान लें फायदा रहेगा

बिहार में दो दिन और बंद रहेंगे बैंक
बिहार में 13 और 14 नवम्बर को छठ पर्व है. इसलिए यहां पर बैंक दो और दिन बंद रहेंगे.
वैसे नवंबर के दौरान बैंक कर्मचारियों और भी छुट्टियां मिलेंगी. 23 नवंबर को ईद-ए-मिलाद के दौरान भी बैंकों में छुट्टी रहेगी. इसके अगले दिन यानी शनिवार 24 नवंबर को गुरु तेग बहादुर शहीदी दिवस पर भी कई राज्यों में अवकाश रहेगा. 25 नवंबर को रविवार को बैंक में अवकाश रहेगा.