logo-image

LIVE: राफेल मुद्दे पर JPC जांच से मोदी सरकार ने किया इनकार, कहा डील से SC संतुष्ट

संशोधित तीन तलाक विधेयक पर सोमवार को राज्यसभा में चर्चा नहीं शुरू हो सकी, क्योंकि विपक्ष इसे प्रवर समिति के पास भेजने की मांग पर अड़ा रहा.

Updated on: 02 Jan 2019, 04:06 PM

नई दिल्ली:

ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम के (अन्नाद्रमुक) सदस्यों के हंगामे के चलते राज्यसभा की कार्यवाही बुधवार को बार-बार बाधित हुई और दोपहर दो बजे तक के लिए कार्यवाही फिर स्थगित कर दी गई. कर्नाटक में कावेरी नदी पर प्रस्तावित एक बांध के निर्माण का विरोध कर रहे अन्नाद्रमुक सदस्य सदन की कार्यवाही शुरू होते ही सभापति के आसन के पास पहुंच गए. 

उन लोगों ने प्लाकार्ड थाम रखा था और नारेबाजी कर रहे थे. सभापति एम. वेंकैया नायडू ने हंगामा कर रहे नेताओं के नाम लिए और उनसे कहा कि वे उन्हें कार्रवाई करने के लिए मजबूर नहीं करें. 

उन्होंने शून्य काल का संचालन करने की कोशिश की लेकिन हंगामा नहीं थमा, नायडू ने फिर 15 मिनट के लिए कार्यवाही स्थगित कर दी. 

कार्यवाही जब पूर्वाह्न 11.40 बजे दोबारा शुरू हुई तो फिर हंगामा होने लगा और दोपहर 12 बजे तक के लिए कार्यवाही स्थगित कर दी गई. 

और पढ़ें- राम मंदिर को लेकर बोली VHP, हिन्दू समाज अनंत काल तक कोर्ट के फैसले का नहीं कर सकता इंतजार

दोपहर 12 बजे प्रश्नकाल शुरू होते ही फिर से सांसद हंगामा और नारेबाजी करने लगे. सभापति ने फिर दोपहर दो बजे तक के लिए कार्यवाही स्थगित कर दी. 

calenderIcon 15:09 (IST)
shareIcon

वित्त मंत्री के बयान के दौरान उनपर कागज़ के जहाज़ बनाकर उड़ाए गए. जिसके बाद लोकसभा की कार्यवाही 3:30 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई.


calenderIcon 15:09 (IST)
shareIcon

वह ऑडियो टेप फर्जी है तभी तो राहुल गांधी उसकी सत्यता की जिम्मेदारी लेने से घबरा रहे हैं। फ्रांस ने ओलांद का बयान भी खारिज कर दिया हैः अरुण जेटली

calenderIcon 15:09 (IST)
shareIcon

इस देश में कुछ परिवार ऐसे हैं जिनको पैसे का गणित तो समझ में आता है लेकिन देश की सुरक्षा का गणित समझ नहीं आता हैः अरुण जेटली


calenderIcon 14:59 (IST)
shareIcon

यूपीए ने देश की सुरक्षा से खिलवाड़ किया है. देश के तीन बड़े घोटालें में एक ही परिवार का नाम आया है.- अरुण जेटली   

calenderIcon 14:57 (IST)
shareIcon

देश की सुरक्षा के लिए राफेल डील ज़रूरी था, वायुसेना ने इसकी मांग की थी. राफेल को लेकर तय प्रक्रिया के तहत ही डील हुई है.- अरुण जेटली 

calenderIcon 14:48 (IST)
shareIcon

राहुल गांधी ने फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति फ्रांसवा ओलांद से बातचीत का हवाला देते हुए बयान को लोगों के सामने तोड़-मरोड़ कर रखा. - अरुण जेटली 

calenderIcon 14:47 (IST)
shareIcon

पिछले 6 महीने में राफेल को लेकर काफी कहानी गढ़ी गई है. कांग्रेस ने लोगों से झूठ बोला है. राहुल को विमान की समझ भी नहीं.- अरुण जेटली

calenderIcon 14:45 (IST)
shareIcon

राहुल के आरोप का जवाब देते हुए वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि कांग्रेस सुप्रीम कोर्ट के फ़ैसले पर सवाल उठा रही है. आज कांग्रेस अध्यक्ष ने लोकसभा में जो कुछ कहा है उससे लोगों को निराशा हुई है. 

calenderIcon 14:43 (IST)
shareIcon

यूपीए ने 526 करोड़ रुपये में एक विमान की डील की थी. सरकार ने 526 करोड़ से बढ़ाकर इसे 1600 करोड़ रुपये क्यों कर दिया?- राहुल गांधी

calenderIcon 14:42 (IST)
shareIcon

राफेल डील से एचएएल (हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड) को क्यों बाहर निकाला गया और इसमें 126 विमान से घटाकर 36 विमान का सौदा क्यों किया गया?- राहुल गांधी

calenderIcon 14:28 (IST)
shareIcon

राहुल गांधी ने सदन के अंदर ऑडियो क्लिप सुनाने की मांग की लेकिन अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने मना कर दिया. सुमित्रा महाजन ने कहा कि सदन में कोई रिकॉर्डिंग नहीं सुना सकता है. 

calenderIcon 14:28 (IST)
shareIcon

कांग्रेस अध्यक्ष ने लोकसभा में एक बार फिर राफेल को लेकर पीएम मोदी से सवाल किया कि अब तक एक भी राफेल क्यों नहीं आया.

calenderIcon 14:26 (IST)
shareIcon

राफेल मुद्दे पर हंगामे के बाद सात मिनट के लिए लोकसभा की कार्यवाही स्थगित.


 

calenderIcon 14:25 (IST)
shareIcon

पीएम मोदी ने इंटरव्यू में कहा कि राफेल मुद्दे को लेकर उपर कोई व्यक्तिगत आरोप नहीं लगा है. जबकि पूरा देश पीएम मोदी से सीधा सवाल पूछ रहा है.- राहुल गांधी



calenderIcon 11:28 (IST)
shareIcon

कावेरी मुद्दे पर AIDMK के सांसद राज्यसभा में प्रदर्शन करते हुए.



calenderIcon 11:22 (IST)
shareIcon

राज्यसभा सभापति एम वेंकैया नायडु ने सदन को फटकार लगाते हुए कहा कि लोग हम पर हंस रहे हैं, सदन में चर्चा होना जरूरी है. कृप्या करके इसे अर्थपूर्ण तरीके से चलने में मदद करें.



calenderIcon 11:19 (IST)
shareIcon

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आज राफेल मुद्दे पर लोकसबा में होने वाली चर्चा में भाग लेंगे.  



calenderIcon 11:18 (IST)
shareIcon

सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले ही AIADMK (ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम) नेताओं ने कावेरी मुद्दे को लेकर पार्लियामेंट परिसर के अंदर स्थित महात्मा गांधी की मूर्ति के पास खड़े होकर प्रदर्शन किया.