logo-image

केरल: IPS की बेटी पर ड्राइवर के साथ मारपीट का आरोप, सीएम पिनरई विजयन से की शिकायत

अधिकारी की बेटी के ड्राइवर के मारपीट के मामले को लेकर उसकी पत्नी ने लिखित रूप से शिकायत मुख्यमंत्री पिनरई विजयन के साथ मुलाकात की।

Updated on: 16 Jun 2018, 12:54 PM

ऩई दिल्ली:

केरल में पुलिस ड्राइवर की पत्नी ने एक वरिष्ठ आईपीएस की बेटी के ख़िलाफ़ मारपीट और गाली-ग्लौज करने को लेकर सीएम पिनरई विजयन से मुलाक़ात कर लिखित शिकायत दर्ज़ कराई है।

बता दें कि यह पुलिस ड्राइवर वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी सुधेश के यहां काम करता है।

ड्राइवर का कहना है कि गुरुवार सुबह वो काम पर देर से पहुंचा था, उसे अधिकारी की बेटी को मॉर्निंग वॉक के लिए पिक करना था। जिसके बाद वो ग़ुस्सा हो गयी और मारपीट करने लगी।

इस मामले में केरल के पुलिस प्रमुख लोकनाथ बेहेरा का कहना है कि ड्राइवर के शिकायत पर मामले की जांच की जा रही है।

लोकनाथ बेहेरा ने कहा, 'ड्राइवर ने ADGP आंध्र प्रदेश बटालियन की बेटी के ख़िलाफ़ मारपीट करने की शिकायत की है। मैं यह सुनिश्चित करना चाहता हूं कि इस बारे में तफ़्तीश से पूछताछ की जाएगी। साथ ही ADGP की बेटी ने जो शिकायत दर्ज कराई है उस बारे में भी हम छान-बीन कर रहे हैं।'

इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि कुछ वरिष्ठ अधिकारियों के ख़िलाफ़ सरकारी गाड़ी के बेजा इस्तेमाल की भी जानकारी मिली है, मैं आपको आश्वस्त करना चाहता हूं कि इस मामले में भी जांच पूरी कर दोषी अधिकारियों के ख़िलाफ़ कार्रवाई होगी।

इसे भी पढ़ें: सरकारी बैंकों ने 2017-18 में 1.20 लाख करोड़ रु बट्टे खाते में डाल दिए