logo-image

एक्टर कमल हासन ने कसा तंज ,'तमीजनाडु में जय de-mockcrazy'

तमिलनाडु विधानसभा में मुख्यमंत्री पलनिसामी के बहुमत परीक्षण के दौरान जमकर हंगामा हुआ। विधानसभा में मेज, कुर्सियां और माइक सब तोड़ दिए गए। विधायक एक-दूसरे के साथ हाथापाई पर भी उतर आराम।

Updated on: 19 Feb 2017, 12:22 AM

नई दिल्ली:

तमिलनाडु विधानसभा में मुख्यमंत्री पलानिसामी के बहुमत परीक्षण के दौरान जमकर हंगामा हुआ। विधानसभा में मेज, कुर्सियां और माइक सब तोड़ दिए गए। विधायक एक-दूसरे के साथ हाथापाई पर भी उतर आए। इस पूरे हंगामे पर एक्टर कमल हासन ने तंज कसा है। 

पहले ट्वीट में एक्टर ने विधायकों के व्यवहार को निशाना बनाते हुए तल्ख अंदाज में लिखा, 'तमीजनाडु के लोग, आपके सम्माननीय विधायक जब इलाके में लौटें तो उनका वैसा ही स्वागत करना, जिसके वो हकदार हैं।'

और पढ़ें:तमिलनाडु: पलानीसामी ने साबित किया बहुमत, डीएमके नेता स्टालिन ने बताया 'असंवैधानिक'

दूसरे ट्वीट में उन्होंने अपना गुस्सा निकाला और लिखा, 'लगता है हमें नया सीएम मिल गया है. जय de-mockcrazy'।

तीसरे ट्वीट में उन्होंने कुछ इस तरह प्रतिक्रिया दी, 'मैंने एडीएमके के विधायकों को जो अब कांग्रेस के साथ हैं, माइक्रोफोंस को उखाड़कर जाते देखा है. इंग्लिश TV एंकर्स उस वक्त बच्चों की तरह हरकत कर रहे थे।'