logo-image

कांग्रेस की दया पर निर्भर हूं, किसानों का कर्ज माफ नहीं किया तो दे दूंगा इस्तीफा: कुमारस्वामी

कर्नाटक के नवनियुक्त मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी ने रविवार को कहा कि वह कांग्रेस के 'ऋणी' है ना कि राज्य की जनता के।

Updated on: 27 May 2018, 11:38 PM

बेंगलुरू:

कर्नाटक के नवनियुक्त मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी ने रविवार को कहा कि वह कांग्रेस के 'ऋणी' है ना कि राज्य की जनता के। उन्होंने यह साफ कर दिया कि कांग्रेस की सहमति के बिना कोई भी फैसला नहीं लिया जाएगा।

किसानों से आत्महत्या नहीं करने की अपील करते हुए सीएम कुमारस्वामी ने कहा कि वह एक स्पताह के भीतर फसलों पर कर्ज को लेकर अपने फैसले का ऐलान करेंगे।

यह बता उन्होंने विधान सौदा में पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू की 54वीं पुण्य तिथि पर मूर्ति पर माला पहनाते हुए कही।

कुमारस्वामी ने कहा, ' मैं राज्य की छ-साढ़े छ करोड़ की जनता पर निर्भर नहीं हूं। मुझे पर्याप्त जनादेश नहीं मिला और गठबंधन में सहयोगी कांग्रेस की दया पर निर्भर हूं। किसानों को जान देने की जरूरत नहीं है, थोड़ा धैर्य रखें। हफ्तेभर में या तो कर्ज माफी का ऐलान करूंगा या अपने पद से इस्तीफा दे दूंगा। मैं नहीं चाहता कि कोई मुझे कुर्सी छोड़ने के लिए कहे।'

भारतीय जनता पार्टी ने सत्ता में आने के 24 घंटे के भीतर किसानों की कर्ज माफी का ऐलान ना किये जाने पर सोमवार को राज्यव्यापी बंद का आह्वाहन किया है। इस बंद को कई किसान संगठनों का समर्थन भी प्राप्त है।

इसे भी पढ़ें: 'एक परिवार को पूजने वाली कांग्रेस लोकतंत्र का सम्मान नहीं कर सकती'