logo-image

ओडिशा: जाजपुर में किसान ने की आत्महत्या, भारी कर्ज से था परेशान

किसान के परिवार के सदस्यों ने दावा किया है कि वह कर्ज के बोझ तले दबे होने की वजह से तनाव में था.

Updated on: 09 Oct 2018, 06:33 AM

ओडिशा:

ओडिशा के जाजपुर जिले में एक किसान ने सोमवार को कथित तौर पर आत्महत्या कर ली. किसान के परिवार के सदस्यों ने दावा किया है कि वह कर्ज के बोझ तले दबे होने की वजह से तनाव में था. धर्मशाला पुलिस थाना क्षेत्र में पड़नेवाले दिगम्बरपुर गांव स्थित अपने घर में 38 वर्षीय किसान सिसिर खटुआ का शरीर फांसी के फंदे से लटका हुआ पाया गया. खटुआ को पास के अस्पाताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

और पढ़ें: सपा सांसद के राम मंदिर निर्माण बयान पर बीजेपी पर राजनीतिक बहस हुई शुरू

प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि किसान के परिवार उसे पास के एक अस्पताल ले गए थे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. खटुआ के परिवार के सदस्यों ने बताया कि किसान ने साहूकार से खेती के लिए कर्ज लिए थे, जिसे वह नहीं चुका पा रहा था.