logo-image

हैरान करने वाली खबर, पड़ोस के कुत्ते से 'अवैध संबंध' पर कुतिया को किया बेघर

हैरान करने वाली खबर केरल से है. यहां एक कुतिया को घर से बाहर निकाल दिया गया. कहा गया इसके नाजायज़ रिश्ते हैं.

Updated on: 24 Jul 2019, 02:50 PM

नई दिल्‍ली:

हैरान करने वाली खबर केरल से है. यहां एक कुतिया को घर से बाहर निकाल दिया गया. कहा गया इसके नाजायज़ रिश्ते हैं. 3 साल के पोमेरियन डॉगी को थिरुवनंतपुरम के छकई के वर्ल्ड मार्केट में घूमते देखा गया. इस डॉगी को 'प्यूपिल फॉर एनिमल' की स्वयंसेवक शमीम फारूखी ने देखा. उस कुतिया के कॉलर में एक चिट्ठी लटकी हुई थी, जिसको पढ़कर वो हैरान रह गईं.

कॉलर में टंगी चिट्ठी में लिखा था- 'ये बहुत अच्छा डॉग है. इसको ज्यादा खाने की जरूरत नहीं होती. कभी बीमार नहीं पड़ी. पांच दिन में इसे नहलाया जाता है. इसने किसी को नहीं काटा है. इसे दूध, बिस्किट और अंडे दिए जाते हैं. अब हमने इसे निकाल दिया है क्योंकि इसके पड़ोस के कुत्ते से अवैध संबंध थे.'


शमीम ने फेसबुक पर तस्वीरें पोस्ट करते हुए लिखा- 'कुत्ते अक्सर ऐसा करते हैं. अगर इस अजीबोगरी मालिक को डॉगी को ब्रीड नहीं करना तो नसबंदी नाम की भी चीज होती है. अगर वो डॉगी को वर्जिन देखना चाहता है तो घर में बंद करके रखे.'

यह भी पढ़ेंः कुंवारे लड़कों पर शादीशुदा महिलाओं की नजर, ये है बड़ी वजह

वहीं पशु अधिकार कार्यकर्ता श्रीदेवी कार्ता ने फेसबुक पर लिखा- 'जिसने ये नोट लिखा मैं उनके घर के बच्चों के लिए चिंतित हूं, उसके बच्चों का क्या भाग्य होगा, अगर वे किसी के साथ संबंध बनाने की हिम्मत करेंगे तो ये उनके जीवन को खतरे में डाल देगा. अगर आपको कुत्तों के बीच कोई कानूनी संबंध दिखते हैं, तो आइए... हम कुंडली-मिलान के बाद आपके कुत्ते के लिए शादी की व्यवस्था करके और दहेज पर समझौता करके आपके 'अवैध संबंध के मुद्दे' को हल कर सकते हैं.इस प्रकार, आप मन की शांति पा सकते हैं.'

फिलहाल डॉगी शमीम के पास है. उन्होंने इस पालतू जानवर के लिए एक छोटा सा घर बनाया है. जहां वो रह रहा है. उम्मीद की जा सकती है कि वो ऐसे परिवार में जाए जहां लोग जानवरों से प्यार करते हों. उन्होंने साथ ही लिखा- 'उसके चेहरे पर एक उम्मीद दिखती है. उसको अभी भी ऐसा लगता है कि उसका मालिक उसको जरूर लेने आएगा.'