logo-image

अमित शाह ने मणिपुर में मुख्यमंत्री ओ. इबोबी सिंह पर बोला हमला, कहा बीजेपी पूर्वोत्तर राज्यों में परिवर्तन लेकर आई

शाह ने किया दावा राज्य के 1.3 लाख परिवारों को मुफ्त में गैस कनेक्शन दिया गया

Updated on: 05 Apr 2019, 07:25 PM

इंफाल:

भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि उनकी पार्टी पिछले कुछ वर्षो में पूरे पूर्वोत्तर क्षेत्र में परिवर्तन लेकर आई है. शाह पूर्वोत्तर राज्यों के चुनावी दौरे पर हैं. शुक्रवार को दिन में अरुणाचल प्रदेश का दौरा करने के बाद शाह ने मणिपुर के थोउबल जिले में जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा, "बीते 40 वर्षो से पूर्वोत्तर परिषद की कोई बैठक नहीं हुई थी. लेकिन भाजपा की सरकार ने इसकी पहली बैठक आयोजित की. इसके अलावा भाजपा सरकार ने एनईसी विकास फंड को 258 प्रतिशत तक बढ़ा दिया." शाह ने यह भी दावा किया कि राज्य के 1.3 लाख परिवारों को मुफ्त में गैस कनेक्शन दिया गया.

यह भी पढ़ें - लोकसभा चुनाव 2019 : बिहार में शहनाई की धुनों पर लगा ब्रेक, एक-दूजे के होने की तारीखें आगे सरक गईं

भाजपा अध्यक्ष ने राज्य में पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के प्रदर्शन की भी आलोचना की. उन्होंने कहा, "कांग्रेस के मुख्यमंत्री ओ. इबोबी सिंह ने पानी, जमीन और सबसे बड़े साफ पानी के झील 'लोकताल' को बेच दिया. उन्होंने कहा, "तीनों राज्यों में मुफ्त मेडिकल सुविधाएं उपलब्ध हैं, आठ हेलीपैड का उद्घाटन किया गया और पहाड़ी व दूरदराज क्षेत्रों में हेलीकॉप्टर सेवा मुहैया कराई गई है. स्टार्टअप कार्यक्रम से 500 युवाओं को फायदा हुआ है और 500 युवाओं का जल्द ही चयन किया जाएगा."