logo-image

विराट कोहली ने तोड़ा सचिन का रिकॉर्ड, ODI में 10,000 रन बनाने वाले विश्‍व के सबसे तेज बल्‍लेबाज

भारत और वेस्‍टइंडीज के बीच पांच मैचों की वनडे सीरीज के दूसरे मैच में कोहली एक दिवसीय मैचों में सबसे तेज 10000 रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं. यह रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर (259 पारियां ) के नाम पर था. इस मैच से पहले कोहली 212 वनडे की 204 पारियों में 9919 रन बना चुके थे.

Updated on: 25 Oct 2018, 06:11 AM

नई दिल्ली:

विराट कोहली वनडे क्रिकेट में सबसे तेजी से 10 हजार रन पूरे करने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए दूसरे वनडे मैच में कोहली ने अपने करियर की 205वीं पारी के दौरान इस उपलब्धि को हासिल किया. कोहली ने भारत के सचिन तेंदुलकर को पछाड़ते हुए सबसे तेजी से 10 हजार रन बनाने की उपलब्धि अपने नाम की. सचिन ने 266 मैचों में 10,000 रन पूरे किए थे, वहीं कोहली ने 213 मैचों में यह उपलब्धि अपने नाम की है. 

पारियों के लिहाज से भी कोहली ने सचिन को पीछे छोड़ा है. कोहली ने 205वीं पारी में 10,000 रन पूरे किए हैं, वहीं सचिन ने 259 पारियों में यह कारनामा किया था. इस तरह कोहली ने सचिन से 54 पारियां कम खेलते हुए इस शिखर को छुआ है.

कोहली भारत को पांचवें बल्लेबाज हैं, जिन्होंने वनडे क्रिकेट में 10,000 रन पूरे किए. अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर ऐसा करने वाले वह 13वें खिलाड़ी बन गए हैं. 

भारत की ओर से वनडे क्रिकेट में 10,000 रन पूरे करने वाले खिलाड़ियों में सचिन (18,426) और कोहली के अलावा, पूर्व कप्तान सौरव गांगुली (11363), राहुल द्रविड़ (10889) और महेंद्र सिंह धोनी (10143) शामिल हैं. 

यह भी पढ़ें ः IND vs WI: वाइजैग में कोहली दिखाएंगे अपना 'विराट' रूप, देखें रिकॉर्ड

यहीं नहीं, कोहली वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे क्रिकेट में सबसे अधिक रन बनाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी भी बन गए हैं. इस क्रम में भी उन्होंने सचिन को पीछे छोड़ दिया है. सचिन ने कैरेबियाई टीम के खिलाफ 1573 रन बनाए हैं जबकि कोहली ने 1731 रन बना लिए हैं. 

अपनी घरेलू जमीं पर सबसे तेजी से 4,000 वनडे रन बनाने में भी कोहली सचिन से आगे निकल गए हैं. उन्होंने 78 पारियों में 4 हजार रन पूरे किए, वहीं 92 पारियों में सचिन इस मुकाम पर पहुंचे थे.

भारत में 4 हजार से अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ियों में कोहली पीछे हैं. इस सूची में वह सचिन को नहीं पछाड़ सके. सचिन ने 48.11 की औसत से घर में वनडे क्रिकेट में 6976 रन बनाए हैं. दूसरे स्थान पर शामिल धोनी ने 56.28 की औसत से 4390 रन बनाए हैं. कोहली ने 59.70 की औसत से 4000 रन हासिल किए हैं. 

यह भी पढ़ें ः INDvsWI: रोहित शर्मा ने तोड़ा मास्टर-ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड, इस मामले में निकले सबसे आगे 
कोहली उम्र के मामले में भी सचिन से पीछे रह गए. सचिन ने 27 साल और 341 दिन की उम्र में वनडे क्रिकेट में 10 हजारी बनने का गौरव हासिल किया था, वहीं कोहली इस क्रम में दूसरे स्थान पर हैं. उन्होंने 29 साल और 353 दिन की उम्र में यह लक्ष्य हासिल किया है.