logo-image

उलानबातर मुक्केबाजी कप: शिव थापा समेत 4 भारतीय मुक्केबाजों ने जीता कांस्य, 5 ने किया फाइनल में प्रवेश

मंगोलिया में उलानबातर कप मुक्केबाजी टूर्नामेंट में शिव थापा (60 किग्रा) समेत चार अन्य लोगों ने कांस्य पदक जीता है।

Updated on: 24 Jun 2018, 08:45 AM

नई दिल्ली:

मंगोलिया में उलानबातर कप मुक्केबाजी टूर्नामेंट में शिव थापा (60 किग्रा) समेत चार अन्य लोगों ने कांस्य पदक जीता है। इस टूर्नामेंट में विश्व रजत पदक विजेता सोनिया लादर (57 किग्रा) और मनदीप जंगरा फाइनल में प्रवेश करने के लिए पांच भारतीय मुक्केबाजों में शामिल थे।

सोनिया और मनदीप के अलावा इंडिया ओपन में इस वर्ष की शुरुआत में स्वर्ण पदक विजेता लवलिना बोरगोहेन (69 किग्रा), हिमांशु शर्मा (49 किग्रा) और मोहम्मद इटाश खान (56 किग्रा) ने भी फाइनल में जगह बनाई थी।

पहली बार उलानबातर कप में भाग लेने वाली लालकृष्णपुआया (75 किग्रा), अंतिम चार में सीधे जगह बनाने वाली बीना देवी कोइजम (48 किग्रा), आशीष (64 किग्रा) और शिव ने टूर्नामेंट में कांस्य पदक जीता।

और पढ़ें: सचिन ने आईसीसी के इस नियम की आलोचना, वनडे में दो गेंदों का इस्तेमाल तबाही के साधन जैसा

जहां शिव ने घरेलू मुक्केबाज बट्टुमुर मिशेलेट को कड़े मुकाबले में हराया वहीं बीना देवी ने कोरियाई मुक्केबाज किम कुम सन को हराया।

वहीं टूर्नामेंट में पदार्पण करने वाली लालहिलिमपुआ और आशीष ने अपना सर्वश्रेष्ठ इस मुकाबले में दिया लेकिन जजों की ओर से अधिक अंक प्राप्त कर पाने में असफल रहे।

और पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी हॉकी 2018: पहले मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 4-0 से दी मात