logo-image

टाटा ओपन महाराष्ट्र टेनिस : जीवन-बोपन्ना की जोड़ी ने पेस-राजा को किया बाहर

भारत के टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस और पूरव राजा को टाटा ओपन महाराष्ट्र टेनिस में जीवन नेदुचेझियन और रोहन बोपन्ना की जोड़ी ने बाहर का रास्ता दिखाते हुए क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया।

Updated on: 03 Jan 2018, 10:29 AM

नई दिल्ली:

भारत के टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस और पूरव राजा को टाटा ओपन महाराष्ट्र टेनिस में जीवन नेदुचेझियन और रोहन बोपन्ना की जोड़ी ने बाहर का रास्ता दिखाते हुए क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया।

विश्व में 102वें नंबर के खिलाड़ी जीवन नेदुचेझियन ने डबल्स खिलाड़ी के रूप में शानदार खेल का नमूना पेश किया और अपने स्ट्रोक्स की मदद से मैच में बड़ा अंतर पैदा किया।

चेन्नई की ओर से खेल रहे बाएं हाथ के खिलाड़ी जीवन और बोपन्ना ने अपने गैर वरीय प्रतिद्वंद्वी लिएंडर पेस और पूरव राजा को 6-3, 6-2 से मात दी।

यह भी पढ़ें : टेनिस के टाटा ओपन महाराष्ट्र के पहले दौर में सुमित नागल हारे

हालांकि जीवन ने दूसरे सेट में अपनी सर्विस पर केवल एक अंक गंवाया। वहीं इसके इसके उलट राजा अपनी सर्विस पर नियंत्रण नहीं रख पा रहे थे। पेस ने अपनी तरफ से प्रयास किए, लेकिन वे पर्याप्त नहीं थे।

दूसरी ओर नागल का 7 मैचों की जीत का सिलसिला इलया इवाश्का के हाथों हार से थम गया। बेंगलुरु ओपन विजेता 223वीं रैंकिंग वाले नागल को रैंकिंग में उनसे सात पायदान नीचे बेलारूस ने मुकाबले में 6-3, 6-3 से हराया।

यह भी पढ़ें : पीबीएल 3 : रोमांचक मुकाबले में अवध वॉरियर्स ने अहमदाबाद को 4-3 से हराया