logo-image

SAFF Womens Championship 2019: महिला फुटबाल टीम ने 5वीं बार जीता सैफ कप, नेपाल को 3-1 से हराया

मैच के 26वें मिनट में भारत को फ्री-किक मिली और 30 गज की दूरी से दालीमा ने शानदार गोल करते हुए अपनी टीम को बढ़त दिला दी.

Updated on: 22 Mar 2019, 06:33 PM

नई दिल्ली:

भारतीय महिला फुटबाल टीम ने दमदार प्रदर्शन करते हुए शुक्रवार को यहां नेपाल (Nepal) को 3-1 से मात दी और पांचवीं बार सैफ कप (SAFF Women Championship 2019) का खिताब अपने नाम किया. इस टूर्नामेंट में भारत ने अब तक लगातार 23 मैच जीते हैं. नेपाल (Nepal) के खिलाफ मेहमान टीम की ओर से शहीद रंगशाला स्टेडियम में दालीमा छिब्बर, ग्रेस दांगमेई और अंजू तमांग ने गोल किए.

मैच के 26वें मिनट में भारत को फ्री-किक मिली और 30 गज की दूरी से दालीमा ने शानदार गोल करते हुए अपनी टीम को बढ़त दिला दी. नेपाल (Nepal) के लिए बराबरी का गोल 34वें मिनट में सबित्रा ने हेडर के जरिए दागा.

और पढ़ें:  क्या World Cup से पहले भारतीय खिलाड़ियों को खेलना चाहिए IPL, जानें 12000 लोगों की राय

दूसरा हाफ भी भारत के लिए दमदार रहा. ग्रेस ने 63वें मिनट में गोल कर मेहमान टीम को एक बार फिर बढ़त दिला दी.

मैच में दोबारा बढ़त बनाने के बाद भारतीय टीम ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और 78वें मिनट में अंजू ने गोल कर भारत की जीत सुनिश्चित कर दी.