नई दिल्ली:
सैफ कप में भाग ले रही भारतीय फुटबाल टीम के युवा कप्तान सुभाशीष बोस और अनिरुद्ध थापा का मानना है कि कप्तानी का आर्मबैंड मिलने के बाद उनका आत्मविश्वास बढ़ा है और उनकी जिम्मेदारी भी बढ़ गई है. बोस और अनिरुद्ध ने मैचों में भारत की कप्तानी की और टीम को टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई.
अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ (एआईएफएफ) ने बोस के हवाले से बताया, 'मेरे लिए कप्तान बनना बहुत बड़ा सम्मान है और मुझे यह महसूस हुआ कि इससे मेरा आत्मविश्वास बढ़ा है और मैं व्यक्तिगत रूप से अधिक जिम्मेदार हुआ हूं.'
भारतीय फुटबाल के इतिहास में सबसे युवा कप्तान थापा ने कहा, 'मैं इस बात से इनकार नहीं करूंगा कि मेरे ऊपर दबाव था. टीम के एक खिलाड़ी और एक कप्तान में सबसे बड़ा अंतर यह होता है कि खिलाड़ी को पता होता है कि परिस्थिति कितनी भी विकट क्यों न हो, कप्तान उनका साथ देगा.'
और पढ़ें: SAFF Football Cup : पाकिस्तान को 3-1 से रौंद कर फाइनल में पहुंचा भारत
थापा ने कहा, 'कप्तान जिम्मेदारी लेने वाला पहला व्यक्ति होता है. कोच ने मुझे यह सम्मान दिया और मैं उनका शुक्रिया अदा करना चाहता हूं. मैं और हजार बार दबाव में रहना चाहता हूं.'
मौजूदा चैम्पियन भारत शनिवार को सैफ कप के फाइनल में मालदीव का सामना करेगा.
RELATED TAG: Saff Championship, Maldives V India, India, Maldives,
देश, दुनिया की हर बड़ी ख़बर अब आपके मोबाइल पर, डाउनलोड करें न्यूज़ स्टेट एप IOS और Android यूज़र्स इस लिंक पर क्लिक करें।
Latest Hindi News से जुड़े, अन्य अपडेट के लिए हमें फेसबुक पेज,ट्विटरऔरगूगल प्लस पर फॉलो करें