logo-image

बैडमिंटन: सिंधु हारीं, चीन ओपन में भारतीय चुनौती समाप्त

भारत की अग्रणी महिला बैडमिटन खिलाड़ी पी.वी. सिंधु शुक्रवार को चीन ओपन बैडमिंटन वल्र्ड सुपर सीरीज प्रीमियर टूर्नामेंट से बाहर हो गई हैं।

Updated on: 17 Nov 2017, 07:04 PM

नई दिल्ली:

भारत की अग्रणी महिला बैडमिटन खिलाड़ी पी.वी. सिंधु शुक्रवार को चीन ओपन बैडमिंटन वल्र्ड सुपर सीरीज प्रीमियर टूर्नामेंट से बाहर हो गई हैं।

क्वार्टर फाइनल में उलटफेर का शिकार हुई सिंधु की हार के साथ साथ ही इस टूर्नामेंट में भारतीय चुनौती समाप्त हो गई है। चीन की खिलाड़ी और विश्व की 89वीं विश्व वरीयता प्राप्त गाओ फांगजी ने दूसरी विश्व वरीयता प्राप्त सिंधु को 37 मिनटों के भीतर सीधे सेटों में 21-11, 21-10 से मात दी।

यह भी पढ़ें: पुलेला गोपीचंद के जन्मदिन पर हुई उनकी बायोपिक की घोषणा

टूर्नामेंट में मिली हार के साथ ही सिंधु की लगातार दूसरी बार इस खिताब को जीतने की उम्मीदों पर पानी फिर गया। उन्होंने 2016 में चीन ओपन का खिताब अपने नाम किया था। 

यह भी पढ़ें: कैप्टन कोहली की राह पर सुरेश रैना, शेयर की ट्रेनिंग की वीडियो