logo-image

पाकिस्तान की यह खिलाड़ी आना चाहती है भारत, कहा- सीखने के ज्यादा मौके

महूर शहजाद (Mahoor Shahzad) ने कहा, ‘बैडमिंटन में वे काफी मजबूत हैं और अब भारत में नियमित अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताएं होती हैं.’

Updated on: 30 Jan 2019, 11:01 AM

नई दिल्ली:

अंतर्राष्ट्रीय अनुभव से महरूम पाकिस्तान की शीर्ष महिला बैडमिंटन खिलाड़ी महूर शहजाद (Mahoor Shahzad) ने अपने देश के खेल अधिकारियों से अपील की है कि बैडमिंटन खिलाड़ियों को कोचिंग और प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने के लिए भारत भेजा जाए. लाहौर में राष्ट्रीय चैंपियनशिप का एकल खिताब जीतने वाली महूर शहजाद (Mahoor Shahzad) ने कहा कि भारत ने बैडमिंटन में काफी प्रगति की है.महूर शहजाद (Mahoor Shahzad) ने 2017 में इस्लामाबाद में हुए इंटरनेशनल इवेंट में एकल वर्ग का खिताब जीता था और उन्होंने एशियन गेम्स और कॉमनवेल्थ गेम्स में अपने देश का प्रतिनिधित्व किया था. 

महूर शहजाद (Mahoor Shahzad) ने कहा, ‘बैडमिंटन में वे काफी मजबूत हैं और अब भारत में नियमित अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताएं होती हैं.’

महूर शहजाद (Mahoor Shahzad) ने कहा, ‘मुझे लगता है कि बैडमिंटन महासंघ सहित हमारे खेल अधिकारियों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि पाकिस्तानी खिलाड़ी कोचिंग और अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंटों में हिस्सा लेने के लिए भारत जा पाएं.’

और पढ़ें: सायना नेहवाल के पास इंग्लैंड में खिताब जीतने का सुनहरा मौका: पूर्व कोच विमल कुमार 

महूर शहजाद (Mahoor Shahzad) ने कहा कि उनका सपना टोक्यो ओलिंपिक में क्वालिफाई कर अपने देश का प्रतिनिधित्व करना है. महूर शहजाद (Mahoor Shahzad) ने कहा कि इस समय वह टॉप 200 बैडमिंटन खिलाड़ियों में जगह बनाने वाली पहली पाकिस्तानी खिलाड़ी हैं और उन्हें ओलिंपिक क्वालिफाइ के लिए टॉप 70 के होना जरूरी है.

महूर शहजाद (Mahoor Shahzad) ने कहा कि उन्होंने पिछले दो सालों में कई इंटरनेशनल इवेंट में हिस्सा लिया, लेकिन अभी भी उन्हें भारत जाकर खेलने और सीखने की जरूरत महसूस होती है. महूर शहजाद (Mahoor Shahzad) ने कहा कि भारतीय बैडमिंटन से सीखने में कुछ भी गलत नहीं है.

और पढ़ें: Australian Open 2019: नडाल को हरा जोकोविक ने जीता 7वां खिताब, फाइनल में कभी नहीं हारे

आपको बता दें कि नवंबर 2008 में हुए मुंबई हमले के बाद से भारत-पाकिस्तान के बीच खेल से जुड़े रिश्तों में दरार आ गई है और भारत किसी भी प्रकार के द्विपक्षीय खेल में पाकिस्तान के साथ शिरकत नहीं करता.