logo-image

मैरी कॉम एशियाई मुक्केबाजी चैम्पियनशिप के फाइनल में पहुंची

पांच बार की विश्व चैम्पियन भारत की एमसी मैरी कॉम ने मंगलवार को एशियाई मुक्केबाजी चैम्पियनशिप के 48 किलो वर्ग स्पर्धा के फाइनल में प्रवेश कर लिया है।

Updated on: 07 Nov 2017, 05:18 PM

highlights

  • मैरी कॉम ने मंगलवार को एशियाई मुक्केबाजी चैम्पियनशिप के 48 किलो वर्ग स्पर्धा के फाइनल में प्रवेश कर लिया है
  • सेमीफाइनल में मैरी कॉम ने जापान की मुक्केबाज तसुबासा कोमुरा को 5-0 से मात दी

 

नई दिल्ली:

पांच बार की विश्व चैम्पियन भारत की एमसी मैरी कॉम ने मंगलवार को एशियाई मुक्केबाजी चैम्पियनशिप के 48 किलो वर्ग स्पर्धा के फाइनल में प्रवेश कर लिया है। मैरी कॉम ने जापान की मुक्केबाज तसुबासा कोमुरा को 5-0 से मात देकर फाइनल में जगह बनाई। वह अपने पांचवें स्वर्ण पदक से केवल एक कदम दूर हैं।

मणिपुर की मुक्केबाज करीब एक साल बाद मुक्केबाजी रिंग में वापसी कर रही हैं। हालांकि, अपने अनुभव से उन्होंने इस मैच में जापान की मुक्केबाज को आसानी से हरा दिया।

पहले चरण से ही कोमुरा ने अपनी दूरी बनाई हुई थी और उनको उम्मीद थी कि वह दूसरे चरण में मैरी कॉम पर दबाव बना लेंगी, लेकिन भारतीय दिग्गज महिला मुक्केबाज ने कोमुरा को उनके पंचो का अच्छा जवाब देते हुए जीत हासिल की।

और पढ़ें: हॉकीः भारतीय महिला हॉकी टीम ने जीता एशिया कप, मैच लाइव टेलीकास्ट न होने से निराश

मैरी कॉम का सामना अब मंगोलिया की मुक्केबाज जार्गालान ओचिरबाट और उत्तरी कोरिया की मुक्केबाज किम हयांग मी के बीच खेले जाने वाले मुकाबले की विजेता खिलाड़ी से होगा।

और पढ़ेंः महिला हॉकी टीम की प्रत्येक खिलाड़ी को 1 लाख रुपये देगा हॉकी इंडिया