logo-image

कबड्डी वर्ल्ड कप : भारत ने फाइनल मुकाबले में ईरान को 38-29 से हराया

कबड्डी विश्व कप-2016 के खिताबी मुकाबले में भारत ने ईरान को 38-29 से मात दी।

Updated on: 22 Oct 2016, 09:54 PM

अहमदाबाद:

कबड्डी विश्व कप-2016 के खिताबी मुकाबले में भारत ने ईरान को 38-29 से मात दी है। फाइनल मैच अहमदाबाद के द एरेना बाय ट्रांसस्टेडिया में खेला गया। पहले हाफ में ईरान की टीम 18-13 से आगे रही। हालांकि भारत ने शानदार वापसी करते हुए ईरान को शिकस्त दी। मौजूदा चैम्पियन भारत ने ईरान को 38-29 से मात देते हुए तीसरी बार खिताब अपने नाम किया है। भारत कबड्डी विश्व कप का आठवीं बार खिताब जीत चुका है। 

भारत की जीत के हीरो अजय ठाकुर रहे। उन्होंने कुल 12 प्वाइंट्स हासिल किए। पहले हाफ में ईरान ने मेजबान भारत से 18-13 की बढ़त ले ली थी। लेकिन दूसरे हाफ में भारत ने शानदार वापसी करते हुए 20-20 से बराबरी कर ली। बराबरी के बाद भारत ने ईरान को ऑल आउट कर स्कोर 24-21 कर भारतीय खेमे में खुशी की लहर ला दी। यहां से भारत ने पीछे मुड़ कर नहीं देखा और 38-29 से जीत हासिल की। 

लाइव अपडेट्स:-

 भारत ने फाइनल मुकाबले में ईरान को 38-29 से हराया

34-27 से भारतीय टीम आगे

29-22 से भारतीय टीम आगे, अजय ठाकुर का शानदार खेल

25-21 से भारत आगे ईरान को किया ऑल आउट

अजय ठाकुर का शानदार खेल, मैच का रुख पलटा

मैच का दूसरा हाफ शुरू, ईरान 18-13 से आगे

पहले हाफ के बाद ईरान 18-13 से आगे

भारत की टीम में ऑल आउट, ईरान 16-12 से आगे

भारत-ईरान के बीच फाइनल मुकाबला शुरू

भारत दो बार वर्ल्ड कप के फाइनल में ईरान से भिड़ चुका है। भारत ने उसे 2004 में 55-27 और 2007 में 29-19 से हराकर खिताब जीत लिया था।

भारत ने सेमी फाइनल मुकाबले में थाइलैंड को 73-20 के बड़े अंतर से हराया था। वहीं ईरान ने दक्षिण कोरिया को 28-22 से हराकर फाइनल में जगह बनाई थी।