logo-image

IPKL: बैंगलोर राइनोज ने पॉन्डिचेरी प्रेडिएटर्स को 39-32 से हराया

बैंगलुरू के लिए अरुमुगम ने कई सफल रेड लगाए जबकि पॉन्डिचेरी की ओर से राकेश कुमार ने अपने डिफेंस से प्रभावित किया लेकिन किसी का साथ नहीं मिल पाने के कारण वह बैंगलुरू पर दबाव नहीं बना सके.

Updated on: 15 May 2019, 11:59 AM

पुणे:

बैंगलोर राइनोज टीम ने मंगलवार को पारले इंडो इंटरनेशनल प्रीमियर कबड्डी (आईपीकेएल) के पहले संस्करण के दूसरे ग्रुप मुकाबले में पॉन्डिचेरी प्रेडिएटर्स को 39-32 के अंतर से हराकर विजयी आगाज किया. बालेवाड़ी स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स स्टेडियम में खेले गए जोन-ए के इस मैच में रांइनोज ने पहले और तीसरे क्वार्टर में किए गए अच्छे प्रदर्शन के दम पर यह मैच अपने नाम किया. उसने पहला क्वार्टर 13-5 और तीसरा क्वार्टर 11-6 के अंतर से जीता था. दूसरे क्वार्टर में जीत के साथ पॉन्डिचेरी ने मैच में वापसी की थी. चौथे क्वार्टर में हालांकि पॉन्डिचेरी ने अच्छा दमखम दिखाया लेकिन 9-8 की बढ़त के बावजूद वह मैच हार गई. बैंगलोर की टीम ने शानदार आगाज करते हुए पहले ही क्वार्टर में पॉन्डिचेरी को आलआउट कर दिया.

पहले क्वार्टर की समाप्ति तक बैंगलोर की टीम 13-5 से आगे थी. बैंगलुरू के लिए अरुमुगम ने कई सफल रेड लगाए जबकि पॉन्डिचेरी की ओर से राकेश कुमार ने अपने डिफेंस से प्रभावित किया लेकिन किसी का साथ नहीं मिल पाने के कारण वह बैंगलुरू पर दबाव नहीं बना सके. पॉन्डिचेरी ने दूसरे क्वार्टर की शुरुआत 5-0 की बढ़त के साथ की और स्कोर कुल 10-13 कर दिया. कप्तान आर. सुरेश कुमार ने सफल रेड के साथ टीम को दो अंक दिलाए और राकेश इस क्वार्टर में भी अपना दमखम दिखा रहे थे. मुश्किल में पड़े बैंगलोर को इसके बाद मनोज ने 2 टैकल अंक दिलाए और स्कोर 15-10 हो गया.

राइनोज ने वापसी की पूरी कोशिश की और दूसरे क्वार्टर का स्कोर 4-6 कर दिया लेकिन पॉन्डिचेरी ने दो अंक लेते हुए फिर से बढ़त दो गुनी कर ली. एक समय पॉन्डिचेरी ने 11-4 की बढ़त हासिल कर ली थी लेकिन राइनोज ने 3 अंक लेते हुए स्कोर 7-12 कर लिया. दूसरे क्वार्टर की समाप्ति तक कुल स्कोर में राइनोज अभी भी 20-17 से आगे थे. तीसरे क्वार्टर में बैंगलोर की टीम ने शानदार वापसी की और 11 अंक हासिल किए जबकि पॉन्डिचेरी की टीम 6 अंक ही बना सकी. तीसरे क्वार्टर के अंतर तक स्कोर बैंगलोर के पक्ष में 31-23 था लेकिन चौथे क्वार्टर की शुरुआत में पॉन्डिचेरी ने एक अंक लेते हुए स्कोर 24-31 कर दिया. इसके बाद बैंगलुरू ने एक अंक के साथ स्कोर 32-24 कर दिया. इस क्वार्टर में एक-एक अंक के लिए रस्साकसी चल रही थी. इस क्वार्टर में पॉन्डिचेरी ने वापसी की कोशिश की लेकिन वह सफल नहीं हो सकी.

जोन-ए में ही टूर्नामेंट के उद्घाटन मैच में मेजबान पुणे प्राइड ने हरियाणा हीरोज को 43-34 के अंतर से हराते हुए विजयी आगाज किया था. यह टूर्नामेंट तीन चरणों में खेला जाएगा. 13 मई से शुरू हुए पुणे चरण में 20 मैच खेले जाएंगे. लीग का दूसरा चरण 24 से 29 मई तक मैसूर और तीसरा चरण एक से चार जून तक बैंगलुरू में होगा. बैंगलुरू में तीन जून को सेमीफाइनल खेले जाएंगे जबकि फाइनल भी चार जून को बैंगलुरू में होगा. सभी मैच शाम आठ बजे से खेले जाएंगे. लीग की विजेता टीम को 1.25 करोड़ रुपये का चेक, उप-विजेता को 75 लाख रुपये का चेक, तीसरा स्थान हासिल करने वाली टीम को 50 लाख रुपये का चेक और चौथे स्थान पर रहने वाली टीम को 25 लाख रुपये का चेक मिलेगा.

लीग में कुल आठ टीमें हिस्सा ले रही हैं. इनके नाम बैंगलुरू राइनोज, चेन्नई चैलेंजर्स, दिलेर दिल्ली, तेलुगू बुल्स, पुणे प्राइड, हरियाणा हीरोज, मुम्बई चे राजे और पॉन्डिचेरी प्रेडिएटर्स हैं. बिस्कुट निर्माता कंपनी पारले इस लीग की टाइटल स्पांसर है. लीग का सीधा प्रसारण डीस्पोर्ट (अंग्रेजी), एमटीवी एवं एमटीवी एचडीप्लस (हिंदी), डीडीस्पोर्ट (हिंदी) के अलावा कई क्षेत्रीय नेटवर्क पर भी हो रहा है.