logo-image

रेसलिंगः जूनियर एशियाई चैम्पियनशिप में रेसलर सचिन राठी ने जीता गोल्ड, मंगोलिया के पहलवान को दी पटखनी

भारतीय पहलवान सचिन राठी ने रविवार को 74 किलोग्राम फ्रीस्टाइल भारवर्ग में एशियाई जूनियर चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीता।

Updated on: 22 Jul 2018, 06:44 PM

नई दिल्ली:

भारतीय पहलवान सचिन राठी ने रविवार को 74 किलोग्राम फ्रीस्टाइल भारवर्ग में एशियाई जूनियर चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीता।

सचिन राठी ने मंगोलिया के पहलवान बेट एर्डेन को 74 किलोग्राम फ्रीस्टाइल भारवर्ग में हराकर गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया है।

आपको बता दें कि एशियाई जूनियर चैम्पियनशिप में रविवार को भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन ने पुरूष एकल वर्ग में गोल्ड मेडल जीता है।

लक्ष्य सेन ने इस चैम्पियनशिप में छठी सीड अंडर-19 के फाइनल में वितिदसार्न को 46 मिनटों के भीतर सीधे गेमों में 21-19, 21-18 से मात दी।

लक्ष्य एशिया जूनियर चैम्पियनशिप में स्वर्ण जीतने वाले तीसरे भारतीय बन गए हैं।

लक्ष्य से पहले इस चैम्पियनशिप में 1965 में गौतम ठक्कर और 2012 में पी.वी. सिंधु ने सोना जीता था।

और पढ़ेंः बॉल टेम्परिंग विवाद के बाद विश्व कप खेलने के लिए तैयार वार्नर